लखनऊ। महाकुंभ 2025 की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। देश के भिन्न-भिन्न इलाकों से साधु और संतों के आने का सिलसिला शुरु हो गया है। महाकुंभ के शुभारंभ से ठीक पहले सीएम योगी एक बार फिर संगम नगरी प्रयागराज आ रहे हैं। आज दोपहर तीन बजे वो हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। सीएम के आगमन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। सीएम सबसे पहले सभी 13 अखाड़ों के शिविर का दौरा करेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान सीएम दोनों दिन तीर्थराज में रहेंगे।
डिजिटल मीडिया सेंटर का करेंगे उद्घाटन
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज में एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता करेंगे। इस दौरान वे डिजिटल मीडिया सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे और शाम 5:45 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। प्रेस वार्ता का मुख्य उद्देश्य आगामी कुंभ आयोजन से संबंधित योजनाओं और तैयारियों पर चर्चा करना है। मुख्यमंत्री कुंभ स्नान के महत्व को रेखांकित करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों से इसमें भाग लेने की अपील करेंगे।साथ ही मेला स्थल में स्वच्छता बनाए रखने पर भी जोर देंगे।
पवेलियन प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन
शुक्रवार को सीएम योगी पवेलियन प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद कला कुंभ प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंग। कैलाशपुरी पूर्वी पटरी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद सीएम डिजिटल कुंभ अनुभव केंद्र जाएंगे और यहां वे करीब एक घंटे तक रहेंगे और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। यहां से वो सेक्टर तीन संगम तट जाएंगे और दूसरे कॉन्क्लेव में सम्मिलित होंगे। इसके बाद सीधे मेला प्राधिक्ररण के लिए रवाना होंगे और भोजन प्रसाद ग्रहण करने के बाद राजधानी लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें