प्रयागराज। सीएम योगी आदित्यनाथ आज महाकुंभ की तैयारियों के सिलसिले में प्रयागराज जाएंगे। यह उनका 27 दिनों में पांचवीं बार इस शहर का दौरा है। मुख्यमंत्री 12:55 बजे डीपीएस परिषद में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। वे सबसे पहले अरेल में टेंट सिटी और सर्किट हाउस का निरीक्षण करेंगे, फिर मेले में बने पाटून पुल और दशाश्वमेध घाट पर आरती करेंगे। साथ ही घाट पर महाकुंभ को स्वच्छ बनाने का संदेश देंगे।

READ MORE : ‘मंदिर हम लेकर रहेंगे…,’ स्वामी रामभद्राचार्य ने मोहन भागवत की नसीहत को मानने से किया इंकार, बोले- RSS हमारा शासक नहीं

मेला प्राधिकरण के स्थाई कार्यालय में करेंगे बैठक

पूजा अर्चना के बाद सीएम योगी मेला प्राधिकरण के स्थाई कार्यालय में बैठक करेंगे। इस दौरान वे मेला अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। साथ ही मेला क्षेत्र में पर्यटकों दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बात करेंगे। मेला प्राधिकरण की बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल, प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन और सूबेदारगंज सेतु का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान कहीं पर कुछ खामी मिलने पर उसके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश देंगे।

READ MORE : त्रिपुरा के राज्यपाल और सीएम को मिला महाकुंभ का निमंत्रण, आज अगरतला में रोड शो करेंगे योगी के दो मंत्री

सीएम के आगमन की तैयारियां पूरी

जिला प्रशासन ने सीएम के आगमन की तैयारियां पूरी कर ली है। सीएम जिस मंच पर आम जनता को संबोधित करेंगे। वहां पर भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सीएम के दौरे के मद्देनजर संगम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। बताया जा रहा है कि सीएम योगी लगभग चार घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे।

READ MORE : अपनों पर करम और गैरों पर सितम चरम पर : आईसीडीएस में मनमाने ढंग से चल रहा प्रमोशन का खेल, लिपिक को एक ही दिन मिले 2 प्रमोशन

बता दें कि महाकुंभ मेला भारत का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है, जो हर 12 साल में एक बार प्रयागराज में आयोजित होता है। इसमें लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम स्थल पर आकर स्नान करते हैं। इस मेले के महत्व को देखते हुए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाती हैं।