प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज दौरा रद्द कर दिया गया है। योगी आज मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम क्षेत्र में की जा रही तैयारियों का जायजा लेने वाले थे। इस दौरान सीएम योगी साधु-संतों से मुलाकात कर उनकी आवश्यकताओं एवं सुझावों को भी सुनने वाले थे लेकिन अचानक उनका दौरा कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया। दौरे की रद्दीकरण के कारणों की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। योगी के आगमन से पहले ही अफसरों ने मौनी अमावस्या की तैयारियों की समीक्षा कर ली थी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

READ MORE : ये हमारा वोट लुटवा रहे हैं… मंत्री निषाद बोले बीजेपी आरक्षण के लिए नीति बनाना चाहती है, लेकिन कुछ विभीषण सरकार को ही…

मौनी अमावस्या पर 8-10 करोड़ पहुंचने के अनुमान

सीएम योगी ने मौनी अमावस्या को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए थे। जिसमें उन्होंने कहा था कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के मौके पर 8 से 10 करोड़ लोगों के आने के अनुमान है। ऐसे में मेला क्षेत्र की व्यवस्था को उनके आगमन से पहले बेहतर करने की आवश्यकता है। सीएम योगी ने कहा कि मेला अधिकारी रेलवे के साथ बातचीत करके महाकुंभ आने वाले लोगों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन करें। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए उन्होंने ट्रेनों की संख्या बढ़ाए जाने की बात कही थी।

READ MORE : UP Weather : उत्तर प्रदेश के लोगों का ठंड से बुरा हाल, 60 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, कई शहरों में बारिश के आसार

29 जनवरी को मौनी अमावस्या

बता दें कि साल 2025 में मौनी अमावस्या का व्रत 29 जनवरी को रखा जाएगा। इसी दिन महाकुंभ मेले में दूसरा शाही स्नान होगा। इसे माघी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है। मौनी अमावस्या के दिन पूरे विधि विधान के साथ श्री हरि विष्णु और देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना की जाती है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार यह दिन गंगा स्नान, दान और पितरों की पूजा के लिए समर्पित होता है। मौनी अमावस्या के दिन मौन रहकर व्रत रखने की परंपरा है। इसे जप-तप के लिए सबसे उपयुक्त समय माना जाता है।