प्रयागराज. महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है. आग की चपेट में आने से 2 दर्जन से अधिक टेंट जलने की जानकारी सामने आ रही है. सीएम योगी ने घटना पर संज्ञान लिया है. अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर सीएम योगी ने जायजा भी लिया है. साथ ही जल्द से जल्द हालात सामान्य करने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें-BREAKING NEWS: महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भयानक आग, फटे सिलेंडर, कई टेंट जलकर हुए खाक

बता दें कि श्रद्धालु अपने टेंट में खाना बना रहे थे. इसी दौरान सिलंडेर ब्लास्ट हुआ और आग लग गई. देखते ही देखते आग फैलती गई. आग लगने से 2 दर्जन से अधिक टेंट जलकर खाक हो चुके हैं. आग की लपटें 5 किलोमीटर दूर तक उठती दिखाई दी थी. घटना की जानकारी लगते ही फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लिया है.

इसे भी पढ़ें- 1 प्रत्याशी, 40 नेता और धुआंधार प्रचारः सपा ने मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, जानिए चुनावी रण में कौन-कौन भरेगा दंभ…

जानकारी के अनुसार, ये आग शास्त्री पुल और लोहे पुल के पास लगी थी. घटना के बाद इलाके को खाली कर दिया गया था. गनीमत है कि अभी तक हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. आग की लपटें और धुएं के गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिए. मौके पर NDRF-SDRF की टीम मौजूद है.

इसे भी पढ़ें- आदमखोर का आतंकः रात के अंधेरे में बाघ ने किसान का किया शिकार, क्षत-विक्षत शव देख ग्रामीणों के बीच मचा कोहराम

ADG भानु भास्कर ने कहा, हमें 4:08 बजे सूचना मिली की एक सिलेंडर फटने के कारण सेक्टर 19 में आग लगी है. 3 मिनट में हमारे उत्तर प्रदेश पुलिस और फायर सर्विस के लोग मौके पर पहुंच गए. स्वंय सेवी संस्थान की भी मदद ली गई और लोगों को निकाल लिया गया. स्थल को खाली कराने के बाद 4:30 बजे आग पर काबू पा लिया गया.

इसे भी पढ़ें- छोटी सी बात पर ‘दे दना दन’: एक पक्ष ने दूसरे पर लाठी- डंडों और धारदार हथियार से किया हमला, जानिए आखिर क्यों बहा खून…

DIG वैभव कृष्ण ने कहा, “गीता प्रेस के टेंट में आग लगी है. अखाड़े में आग नहीं लगी है और कोई जनहानि नहीं हुई है. हमारी बचाव टीम लगी हुई है. कितनी आग है उसका सर्वे कराया जा रहा है. किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है. आग काबू में है. आग लगने का कारण जांच का विषय है.

देखें वीडियो-