विक्रम मिश्र, प्रयागराज। महाकुंभ 2025 की तैयारी जोरों पर है, इस बीच श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पहली बार गूगल नेवीगेशन का प्रयोग किया जा सकेगा। गूगल और महाकुंभ मेला प्राधिकरण के बीच नेवीगेशन सुविधा के लिए MOU साइन किया गया है। इसके तहत गूगल ने अपनी पॉलिसी में बदलाव करते हुए अस्थायी शहर को नेवीगेशन के लिए इंटीग्रेट किया है।
CM योगी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, लिखा- मैं भी मारूंगा, हरकत में आई पुलिस
क्या होता है नेवीगेशन ?
नेवीगेशन को सरल शब्दों में कहें तो किसी स्थान पर ले जाने वाले रास्ते की विस्तृत जानकारी को कंप्यूटर या मोबाइल की भाषा में नेवीगेशन या मार्गदर्शन कहा जाता है। आपने देखा होगा कि पुराने समय में लोग कागजी नक्शे या लोगों से पूछकर अपने गंतव्य की ओर जाते थे, लेकिन आधुनिक दौर में गूगल नेवीगेशन के माध्यम से यह काम अत्यंत आसान हो गया है। यह आपको न केवल स्थान का पूरा नक्शा दिखाते हैं, बल्कि कब और कहां मुड़ना है, इसकी भी विस्तृत जानकारी देते हैं।
आस्था या अंधविश्वास? बांके बिहारी मंदिर में ‘चरणामृत’ समझकर AC का पानी पी गए भक्त, VIDEO VIRAL
आसान हो जाएगी श्रद्धालुओं की राह
गूगल नेवीगेशन से महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए घाट, मंदिर, अखाड़े या किसी भी स्थान तक पहुंचना अब और भी आसान होगा। यह सुविधा नवंबर के अंत या दिसंबर के पहले सप्ताह से मिलने लगेगी, जिससे लाखों श्रद्धालुओं को रास्ता खोजने में सहूलियत होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक