प्रयागराज. महाकुंभ में आए इंजीनियर बाबा इन दिनों सुर्खियों में हैं. करोड़ों का पैकेज, कनाडा की शानदार जिंदगी, लग्जरी लाइफ छोड़ हरियाणा के रहने वाले अभय सिंह आध्यात्म के रास्ते पर चल पड़े हैं. IIT एयरो स्पेस, BTech और कनाडा में एयरोस्पेस इंजीनियर के रूप में लाखों के पैकेज पर काम करने वाले हिसार के अभय सिंह (इंजीनियर बाबा) ने अपने लव लाइफ को लेकर बात की है. इस दौरान उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर बात की.
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ में ऐसा क्या हुआ कि भड़क उठे नागा साधु, गुस्से में तोड़फोड़ कर बैनर-पोस्टर को कर दिया आग के हवाले, जानिए क्या थी वजह…
अभय सिंह (आईआईटीयन बाबा) ने अपनी गर्लफ्रेंड का जिक्र करते हुए बताया कि वे अपनी गर्लफ्रेंड के साख 4 साल तक रिलेशनशिप में थे. उनकी गर्लफ्रेंड उनके साथ आईआईटी मुंबई में ही पढ़ती थी. हालांकि, वो दूसरे ब्रांच में थी. मैंने उसे एक दिन बता दिया कि ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल सकता है. जिसके बाद आपसी सहमति से दोनों ने अलग होने का फैसला लिया.
गर्लफ्रेंड से क्यों अलग हुए थे बाबा?
इंजीनियर बाबा ने गर्लफ्रेंड से अलग होने की वजह बताते हुए कहा कि उनकी फिलिंग खत्म हो चुकी थी. न सिर्फ गर्लफ्रेंड से बल्कि दुनिया और जिंदगी को लेकर ही फीलिंग खत्म हो गई थी. हालांकि, उन्होंने कहा उन्हें मोह हुआ था न कि प्रेम. प्रेम करने के लिए सामने वाले में समर्पण का भाव होना चाहिए. उनका उनकी गर्लफ्रेंड से मोह था. इसी वजह से उन्होंने अलग होने का फैसला लिया. पिछले कई सालों से उसके साथ उनका कोई संपर्क नहीं है. न ही उन्होंने उससे कोई बात की और नहीं उसने कभी बात की है.
कौन हैं इंजीनियर बाबा
दरअसल, एक समय था जब अभय भारी डिप्रेशन में चले गए थे. उन्हें नींद भी नहीं आती थी. वे सोचने को मजबूर हो गए कि आखिर वे जीवन में कर क्या रहे हैं. इतना ही नहीं वे बचपन से ही घर से भाग जाना चाहते थे. इसलिए वे आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई चले गए और वहां उन्होंने आईआईटी की. एयरोस्पेस की पढ़ाई की और इंजीनियर बने. कनाडा में लाखों रुपये पैकेज पर उन्होंने नौकरी भी मिल गई. लेकिन वे यहां भी परेशान होने लगे. फिर इसी परेशानी ने उन्हें घेर लिया कि वे जीवन में आखिर कर क्या रहे हैं. एक समय ऐसा भी आया कि उनके घरवाले ही उन्हें पागल कहने लगे. हालांकि इससे उन्हें कभी कोई फर्क नहीं पड़ा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें