Mahakumbh 2025: यूपी के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर योगी सरकार युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटी हुई है. महाकुंभ में श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसका खास ख्याल रखा जाएगा. इस बार के महाकुंभ में स्वच्छ महाकुंभ-स्वस्थ महाकुंभ पर विशेष फोकस है. जिसके लिए सरकार तमाम उपाय भी कर रही है.

दरअसल, महाकुंभ में स्वच्छता के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. ऐसे में महाकुंभ में कॉल करते ही ऑटोमेटिक ब्लोअर मिस्ट मिलेंगे. कॉल करते ही 30 मिनट में ऑटोमेटिक ब्लोअर मिस्ट 30 मिनट में पहुंचेगी.

अखाड़ों और टेंट सिटी को इंसेक्ट फ्री बनाने के साथ ही स्वच्छ वातावरण के लिए बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं. अखाड़ों और टेंट को इंसेक्ट फ्री करने के लिए ब्लोअर मिस्ट की सुविधा रहेगी. जिसके तहत 110 अत्याधुनिक ब्लोअर मिस्ट और 107 मिनी फॉगिंग मशीन तैनात की जा रही हैं.

महाकुंभ में मच्छर-मक्खियों से निजात मिलेगी

इसके अलावा महाकुंभ मेले में मच्छर और मक्खी से बचाने के लिए मशीने लगाई गई हैं. अत्याधुनिक 62 पल्स फॉगिंग मशीनें लाई गई हैं. यानि कि महाकुंभ में मच्छर और मक्खियों से पूरी तरह से निजात मिलेगी.

चप्पे-चप्पे पर कीटनाशक का होगा छिड़काव

महाकुंभ के नोडल जॉइंट डायरेक्टर (वेक्टर कंट्रोल) डॉ वीपी सिंह ने बताया कि महाकुंभ के दौरान चप्पे-चप्पे पर कीटनाशक का छिड़काव किए जाने की तैयारी है. श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए इसके लिए 62 पल्स फॉगिंग मशीनें भी मंगवाई गई हैं.

इसे भी पढ़ें: सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में लगाया जनता दरबार, 150 लोगों की सुनी समस्याएं