विक्रम मिश्र, लखनऊ। प्रयागराज के अलग-अलग स्टेशन से संगम तक पहुंचाने के लिए नि:शुल्क बसें चलेंगी। महाकुंभ के यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज 550 शटल बसों का संचालन करने जा रहा है। महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्वों पर 10 रूटों पर 24 घंटे बसों का संचालन होगा। सामान्य दिनों में शहर से लेकर देहात तक 17 रूटों पर शटल बसें चलेंगी। पहली बार दरियाबाद से गोविंदपुर व एयरपोर्ट से बांगड़ धर्मशाला तक बस चलने वाली हैं।
इन जगहों से चलेंगी बसें
इसके अलावा पूरामुफ्ती से लालगोपालगंज, शांतिपुरम से रेमंड नैनी, शांतिपुरम प्रतापगढ़ रोड से रामपुर चौराहा, शांतिपुरम प्रतापगढ़ रोड से शंकरगढ़, शांतिपुरम प्रतापगढ़ रोड से कोहड़ारघाट, शांतिपुरम से हबूसा, पूरामुफ्ती से हबूसा, पूरामुफ्ती से फूलपुर, पूरामुफ्ती से रेमंड मिर्जापुर रोड, दारागंज से बिसौना, हनुमान मंदिर सिविल लाइंस से दुर्वासा आश्रम, लेप्रोसी नैनी से चाकघाट, गोविंदपुर से दुर्वासा आश्रम हनुमानगंज, सहसों से फाफामऊ, सहसों से फाफामऊ शिव मंदिर वाया रिंग रोड और फाफामऊ से हंडिया वाया ककरा दुबावल तक शटल बसें चलेंगी।
इसके अलावा पहली बार प्रयागराज और महाकुंभ नगर में डबल डेकर ई बसें फर्राटा भरेंगी। प्रयागराज में इसका रुट सर्वे किया जा रहा है। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद परिवहन विभाग तय रुट पर डबल डेकर ई बसे चलाने की अनुमति प्रदान करेगा। इसमें दो फ्लोर होंगे निचले तल में 30 यात्री और ऊपरी तल में 36 यात्रियों की बैठने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा बस में 4 सीसीटीवी कैमरे और एक पीछे कैमरा लगाया जाएगा। साथ ही आपात स्थिति में बस की हर सीट पर पैनिक बटन मौजूद रहेगा।
महाकुंभ में शाही स्नान की तिथियां
13 जनवरी 2025- पौष पूर्णिमा
14 जनवरी 2025- मकर संक्रांति
29 जनवरी 2025 – मौनी अमावस्या
3 फरवरी 2025- वसंत पंचमी
4 फरवरी 2025- अचला नवमी
12 फरवरी 2025- माघी पूर्णिमा
26 फरवरी 2025- महाशिवरात्रि
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें