कुमार इंदर, जबलपुर। प्रयागराज में महाकुंभ अपने आखिरी पड़ाव पर है लेकिन श्रद्धालुओं का रेला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात भी प्रयागराज जाने वालों का सैलाब देखने को मिला, जहां जबलपुर रेलवे स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन चलाई जाने के बावजूद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। यहां तक की ट्रेन में बैठने के लिए मारामारी तक की नौबत आ आई। कोई दरवाजे से तो कोई ट्रेन की खिड़की से लांघता हुआ ट्रेन के अंदर पहुंचने की कोशिश करता रहा।

टीसी भी बोगी के भीतर नहीं जा पाया

बीती रात लल्लूराम डॉट काम के कैमरे में ऐसी ही कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरें कैद हुई है जिसमें लोगों के साथ महिलाएं भी ट्रेन के अंदर चढ़ने के लिए जद्दो जहद कर रही थी। छोटे-छोटे बच्चों को भी जान पर खेल कर उछालकर ट्रेन के अंदर पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी। स्थिति यह थी कि ट्रेन में रिजर्वेशन करने वालों को तक अपनी सीट पर जगह नहीं मिल पाई। ट्रेन में भीड़ इतनी थी कि किसी भी टीसी की अंदर घुसकर चेक करने की हिम्मत तक नहीं हुई।

भगदड़ से बचाने जवान तैनात

हालांकि भगदड़ से बचने के लिए आरपीएफ और जीआरपीएफ का बल तैनात रहा लेकिन सुरक्षा बलों के तमाम इंतजाम और हिदायत के बाद भी स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल कम नहीं हुआ। यह हालत तब थे जब भीड़ को देखते हुए जबलपुर रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी। यहां तक की भगदड़ में प्रयागराज जा रही है एक महिला की तबीयत बिगड़ गई। तत्काल महिला को संभाला गया वरना महिला की सांस तक रूक सकती थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H