महाकुंभ नगर। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी सास वीना कौशल के साथ आज प्रयागराज पुहंची। अभिनेत्री ने महाकुंभ का भ्रमण किया और त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई । कैटरीना ने कहा कि मैं बहुत ग्रेटफुल हूं कि मुझे महाकुंभ के बारे में करीब से जानने का मौका मिला। कैटरीना अपनी सास वीना कौशल के साथ परमार्थ निकेतन शिविर पहुंची। जहां, उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद लिया।

READ MORE : हर हर गंगे… मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सपरिवार किया संगम स्नान, पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे ने भी लगाई डुबकी

स्वामी चिदानंद सरस्वती से लिया आशीर्वाद

इस दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री ने स्वामी चिदानंद सरस्वती से महाकुंभ के बारे में पूछा। कुंभ मेले के अध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में स्वामी चिदानंद सरस्वती ने अभिनेत्री को बताया। कैटरीना ने कहा कि आश्रम में आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। यहां की एनर्जी मुझे बहुत पसंद आ रही है। अभिनेत्री की सास ने कहा कि प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है। सालों से यह परंपरा चली आ रही है। सभी लोगों को कम से कम एक बार महाकुंभ में आना चाहिए।

READ MORE : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ब्रजेश पाठक के बयान पर दी सफाई, बोले- सदन में जो कुछ भी कहा गया वह दुखद, हम मुलायम सिंह का सम्मान करते हैं

अभिषेक बनर्जी भी पहुंचे महाकुंभ

कैटरीना के अलावा हिंदी फिल्मों के मशहूर एक्टर अभिषेक बनर्जी भी महाकुंभ पहुंचे। एक्टर ने कहा कि देश भर के लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे है। मां गंगा की नगरी में आकर आनंद आ रहा है। मेरा सौभाग्य है कि महाकुंभ मेले के दौरान मुझे यहां शूटिंग करने का मौका मिला। महाकुंभ कोई आयोजन नहीं बल्कि हमारी आस्था का प्रतीक है। जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। ‘यह बहुत दिव्य अनुभव है। अभिषेक के अलावा अक्षय कुमार भी संगम नगरी पहुंचे। अक्षय ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई।