प्रयागराज. महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए शहर के सभी लैंडमार्क को गूगल मैप पर लाया जाएगा. अभी गूगल पर सबकुछ है, मगर एक लेयर के साथ सूचनाएं भी आवश्यक हैं. जैसे कि श्रद्धालु और पर्यटक चाहें तो उन्हें होटलों, अस्पतालों, मंदिरों आदि की पूरी चेन एकबारगी ही दिख सके. बता दें कि साल 2025 में महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व से होगी और समापन 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर खत्म होगा. महाकुंभ 45 दिनों तक चलता है.
सर्विसेज पर होगी मीटिंग
इसके लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण और गूगल के भारत में तैनात उच्चाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. बैठक में गूगल के अधिकारियों को बताया जाएगा कि किस तरह से लैंडमार्क की मार्किंग की जाए और उसे गूगल मैप पर रखा जाए. महाकुंभ में गूगल की ओर से और क्या-क्या सुविधाएं मिल सकेंगी, इस पर विचार-विमर्श बैठक में होगा. प्रयागराज में प्रस्तावित इस बैठक के आनंद ने बताया कि इस बार कुंभ मेला लिए फिलहाल तारीख अभी तय नहीं में आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस (एआई) है. कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन का भी उपयोग होगा.
एआई और सीसीटीवी से होगी यहां की सख्त निगरानी
- इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का विस्तार कराया जा रहा है.
- शहर से लेकर संगम तक तथा महत्वपूर्ण सड़कों, चौराहों, हॉस्पिटल्स, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों के बाहर कड़ी सिक्योरिटी.
- चेक प्वाइंट, नैनी, झुंसी व फाफामऊ में प्रमुख स्थानों पर लगभग दो हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं.
- इससे जिले पर पैनी नजर तो रहेगी ही, एआई की मदद से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी परखी जा सकेगी.
- महाकुंभ के व्यवस्थागत कार्यों की भी एप व जीपीएस के जरिए मानीटरिंग कराई जाएगी.