प्रयागराज. महाकुंभ को लेकर प्रदेश के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, प्रयागराज में महाकुंभ के लिए बहुत काम हुए हैं. मंदिरों के जीर्णोंधार से लेकर सड़कों, नेशनल हाइवे, रेलवे, गंगा पर नया पुल बनाया गया है. यह सब काम इस स्तर पर हुए हैं कि प्रयागराज अब सामान्य और छोटा शहर नहीं रहा, बल्कि भारत और विश्व का एक बहुत ही सुंदर, बहुत ही बड़ा, बहुत ही विलक्षण नगर के रूप में प्रस्तुत हुआ है. नगर विकास मंत्री बुधवार को प्रयागराज नगर निगम की ओर से आयोजित स्वच्छता रथ यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. उनके नेतृत्व में रथ यात्रा निकाली गई. इस दौरान उन्होंने रथ खींचकर स्वच्छता का संदेश दिया.
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ 2025ः संगमनगरी में दिखेगी ‘स्वच्छ सुजल गांव’ की तस्वीर, सुनाई जाएगी ‘नए भारत के नए यूपी’ के ‘नए गांवों’ की कहानी
इस दौरान भारद्वाज ऋषि आश्रम कॉरिडोर में मीडिया से बात करते हुए मंत्री एके शर्मा ने कहा कि सफाई का जो काम है, मैं हमेशा कहता रहा हूं कि मनुष्य के साथ मशीन और मशीन के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी पर काफी हद तक निर्भर होता है. मनुष्यों के साथ मशीनें भी सफाई कार्य में लगी हुई हैं. नई तकनीक के साथ अगर हम कचरा का प्रबंधन करेंगे, जल प्रबंधन करेंगे तो उसमें और भी बेहतरी होती है. हमने ऐसी एसटीपी बनाई है, जिसका पानी इतना साफ है कि लगता है कि कोई झरना गिरता है. नई तकनीक लगाने का बहुत सारा प्रभाव होता है. सबसे अनुरोध करता हूं कि सिर्फ प्रयागराज ही नहीं समस्त उत्तर प्रदेश के लोग हमारे इस स्वच्छता अभियान में सहयोग करें और अपने आसपास के स्थान को साफ-स्वच्छ रखें.
इस बार का महाकुंभ पहले के आयोजनों से बिल्कुल अलग
नगर विकास मंत्री शर्मा ने कहा कि इतिहास में यहां पर हजारों बार इस तरह के कुंभ और महाकुंभ का आयोजन हुआ होगा. मैं प्रयाग की धरती से 45 साल से जुड़ा हूं. मैंने कई बार कुंभ का आयोजन प्रत्यक्ष रूप से देखा है. उन सभी आयोजनों से अलग इस बार का मेला है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ के लिए प्रयागराज को न केवल सजाया और संवारा गया है, बल्कि स्वच्छ और साफ-सुथरा बनाने के साथ इसकी आधारभूत संरचना भी हमेशा-हमेशा के लिए बनाई गई है. ज्यादातर सड़कें चौड़ी हुई हैं. इस समय पूरा प्रयागराज शहर तमाम समस्याओं से पूरी तरह मुक्त हो गया है. ट्रैफिक समस्या और रेलवे क्रॉसिंग से निजात दिलाने के लिए कई जगह फ्लाईओवर बनाए गए हैं.
बहुत सारे काम महाकुंभ में पहली बार हुए
मंत्री एके शर्मा ने कहा इस महाकुंभ में बहुत सारे काम पहली बार हुए हैं. मंदिरों का भी हमने जीर्णोंधार और विकास कराया है. भारद्वाज ऋषि का आश्रम हजारों साल पुराना है. हम लोग विद्यार्थी जीवन में भी यहां आया करते थे, लेकिन तब इसे कोई पूछने वाला नहीं था. आज हमने इसे भव्य रूप दे दिया है. लेटे हनुमान जी, अक्षयवट का कॉरिडोर बनाया गया है. भगवान नागवासुकी के मंदिर का जीर्णोंधार किया गया है. निषादराज के स्थान श्रृंग्वेरपुर धाम का जो कायाकल्प किया गया है, सारे के सारे काम महाकुंभ में पहली बार हुए हैं और उनकी वजह से कई इंफ्रास्टक्चर विकसित हुए हैं. उन्होंने कहा, इस महाकुंभ के चलते प्रयागवासियों को बहुत बधाई और धन्यवाद दूंगा. उनके इस नगर में इतना सारा काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के आशीर्वाद से हुआ है.
मंत्री शर्मा ने खींचा रथ
मंत्री एके शर्मा के पहुंचते ही पूरे कार्यक्रम में उत्साह भर गया. स्वच्छ महाकुम्भ के संकल्प को पूरा करने के लिए नगर निगम प्रयागराज की ओर से स्वच्छता रथ यात्रा निकाली जा रही है. कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई. इस दौरान कलाकारों ने स्वच्छता का महत्व समझाया. मंत्री शर्मा के सुसज्जित स्वच्छता रथ खींचते ही लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया. रथ के साथ-साथ चल रहे लोगों ने रस्ते भर शहर को स्वच्छ बनाए रखने और अपनी जिम्मेदारी निभाने के नारे लगा रहे थे. कार्यक्रम में महापौर गणेश केसरवानी, नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग, अतिरिक्त नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव, सहायक आयुक्त दीपशिखा पाण्डेय, पार्षदगण और नगर निगम अधिकारीगण, कर्मचारी एवं सफाई मित्र मौजूद रहे.
महाकुंभ के कार्यों की समीक्षा की
कार्यक्रम में शामिल होने से पहले नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने सर्किट हाउस में महाकुंभ के कार्यों की समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में नगर विकास, विद्युत विभाग, जलकल एवं जल निगम के अधिकारी शामिल हुए. मंत्री शर्मा ने उन्हें महाकुंभ के संदर्भ में दिशा-निर्देश दिए और कार्यों की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने महाकुंभ के दृष्टिगत कराए गए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें