लखनऊ। महाकुंभ 2025 की तैयारियां अंतिम चरण में है। देश और दुनिया के कोने-कोने से साधु और संतों की टोली संगम नगरी पहुंच रही है। 13 जनवरी को महाकुंभ मेले का शुभारंभ होने जा रहा है। इसी बीच प्रमुख सचिव नगर विकास ने महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में कहीं भी अंधेरा न हो इसका विशेष ध्यान दे।
कुंभ मेले के दौरान कहीं भी डस्ट न हो
प्रमुख सचिव नगर विकास ने कहा कि मेले में बनाई गई सभी टेंट सिटी में सेफ्टी अरेंजमेंट्स और फायर सेफ्टी को सुनिश्चित किया जाए। महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। ऐसे में साफ सफाई पर ध्यान दें। कुंभ मेले के दौरान शहर में कहीं भी चाहिए डस्ट नहीं होनी। मेला स्थल से लेकर प्रमुख मंदिरों और घाटों में स्वच्छता बनाए रखे। किसी प्रकार की अव्यवस्था दिखने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मेले से पूर्व सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने पर जोर दिया।
मेला स्थल को स्वच्छ बनाए रखने पर दिया जोर
बैठक में उन्होंने मेला स्थल को स्वच्छ बनाए रखने पर जोर देते हुए कहा कि आदतन खुले में शौच करने वाले लोगों को टोके और नहीं मानने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करें। कहीं भी ओपेन डिफेकेशन नहीं होना चाहिए। खुले में सड़क किनारे खाना बनाने वालों पर रोक लगाया जाए और मुख्य स्नान पर्व से पहले सभी मार्ग को पूरी तरह से क्लियर किया जाए। 13 जनवरी से पहले सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जाए। स्वच्छताकर्मियों के कैंप्स में समस्त आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएं।
सूचना निदेशक शिशिर सिंह और सीएम योगी के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने भी महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मेला स्थल पर बने सूचना परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही महाकुंभ मेला की तैयारी को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्दश भी दिए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें