प्रयागराज। महाकुंभ 2025 का भव्य शुभारंभ हो गया है। देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। कुंभ मेले के पहले दिन जहां एक करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। वहीं मकर संक्रांति के मौके पर आज सुबह 10 बजे तक 1.38 करोड़ लोगों ने स्नान कर लिया है। आज दो से ढाई करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा सकते हैं। स्नान के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो उसे रोकने के लिए मौके पर सुरक्षा बलों के जवान तैनात है। स्वच्छ, सुरक्षित, सुविधाजनक महाकुम्भ के लिये प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों ने किया स्नान
महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि आज महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान है। जिसमें विभिन्न अखाड़ों को साधु-सन्यासी भी स्नान कर रहे हैं। जारी समय सारिणी के मुताबिक पंचायती निर्वाणी अखाड़े के संतों ने सुबह 6.15 बजे अमृत स्नान किया। श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा और श्री पंचायती अखाड़ा आनन्द सुबह 7.05 बजे, श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा श्री पंचाग्नि अखाड़ा और श्रीपंचदशनाम आवाहन अखाड़ा सुबह 8 बजे अमृत स्नान कर लिया है। सुबह 7 बजे तक वहां 98 लाख 20 हजार लोगों ने स्नान कर लिया था। ऐसे में अब तक लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं।
चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि आज संगम नगरी के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। हमारे सभी अधिकारी और कर्मचारी मौके पर तैनात हैं। अमृत स्नान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। मौके पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना न इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान तैनात है। हमने जगह-जगह कंट्रोल रूम बनाए है। इसके जरिए हम लगातार महाकुंभ की व्यवस्था का अनुसरण कर रहे है।
ड्रोन से की जा रही निगरानी
डीजीपी ने आगे कहा कि सभी लोग रेड अलर्ट पर हैं। हम लोगों का प्रयास है कि स्नान पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो किसी प्रकार की अनहोनी न हो और ना ही विवाद की स्थिति निर्मित हो। पूरे प्रदेश में आज मकर संक्रांति का जो स्नान हो रहा है वो अबाधित तरीके से चल रहा है। अखाड़ों के अन्य घाट होते हैं जिसके अलावा सामान्य घाटों पर भीड़ मौजूद है। ड्रोन और CCTV कैमरों से मेला स्थल की निगरानी की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक