प्रयागराज। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज प्रयागराज दौरे पर रहेंगे। जहां वो महाकुंभ का भ्रमण करेंगे और मेला स्थल में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेंगे। इस दौरान अमित शाहर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ भी अमित शाह के साथ संगम नोज और बड़े हनुमान जी मंदिर और अक्षयवट का दर्शन करेंगे। दोनों नेता जूना अखाड़ा भी जाएंगे और मानव उत्थान सेवा समिति के शिविर का उद्घाटन करेंगे, जो उत्तराखंड के मंत्री सतपाल महाराज द्वारा लगाया गया है। साथ ही अमित शाह श्रृंगेरी और पुरी के शंकराचार्यों से भी मिलेंगे। सीएम योगी शाम 6.45 बजे प्रयागराज से लखनऊ रवाना होंगे।
साधुओं के साथ करेंगे भोजन
केंद्रीय गृह मंत्री के महाकुंभ दौरे को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। जिलाधिकारी और अन्य अफसरों ने तैयारियों की समीक्षा भी कर ली है। चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि संगम में स्नान करने के बाद शाह संगम नगरी के कुछ संतों से भी मुलाकात करेंगे। महाकुंभ में स्नान करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह प्रयागराज के संगम नगरी में पहुंचे कुछ संतों से मुलाकात करेंगे। जिनमें शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज, गोविंद गिरी महाराज और शरणानंद जी महराज के साथ अखाड़ें कई साधु-संत शामिल है। केंद्रीय मंत्री जगन्नाथ ट्रस्ट शिविर में संतों के साथ जलपान ग्रहण करेंगे और उसके बाद शाम 7 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
READ MORE : UP Weather : यूपी में सर्दी का सितम जारी, इन जिलों में कोहरे का अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
बता दें कि महाकुंभ में 26 जनवरी के दिन 1.74 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई। अब तक 13.21 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। 23 जनवरी तक 9.73 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई थी। 10 लाख से ज्यादा लोग महाकुंभ में कल्पवास कर रहे हैं। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, अखिलेश यादव, रवि किशन, सीएम योगी और उनका पूरा मंत्रिमंडल संगम में स्नान कर चुके हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें