Mahakumbh 2025. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को संगम में डुबकी लगाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां आना अपने आप में बहुत विशेष होता है. सब लोगों का कहना है कि यहां सभी इंतजाम बहुत अच्छे हैं. मैं उत्तर प्रदेश प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूरी टीम को बधाई देता हूं कि ऐसे पवित्र अवसर पर करोड़ों लोगों का ध्यान रखा गया है.

उन्होंने कहा कि तीर्थराज प्रयाग में भारत की समृद्ध संस्कृति के पवित्र पर्व महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में स्नान करना मेरे लिए आध्यात्मिक और मानसिक चेतना जागृत करने जैसी अनुभूति है. मां गंगा की अविरल धारा इस देश की पवित्र भावना का प्रतीक है. इस आयोजन की भव्यता और दिव्यता अत्यंत ऊर्जावान है. आप सभी इस सफल आयोजन का हिस्सा अवश्य बनें.

इसे भी पढे़ं : महाकुंभ में VVIP कल्चर से श्रद्धालुओं में नाराजगी : बोले- बहुत गंदा सिस्टम है, अखिलेश ने भी साधा निशाना, कहा- लोग नहीं ‘व्यवस्था’ अतिविशिष्ट होनी चाहिए

अब तक 13.21 करोड़ श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान

बता दें कि महाकुंभ में 26 जनवरी के दिन 1.74 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई. अब तक 13.21 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. 23 जनवरी तक 9.73 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई थी. 10 लाख से ज्यादा लोग महाकुंभ में कल्पवास कर रहे हैं. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, अखिलेश यादव, रवि किशन, सीएम योगी और उनका पूरा मंत्रिमंडल संगम में स्नान कर चुके हैं.