प्रयागराज। महाकुंभ 2025 की तैयारियां अंतिम चरण में है। देश और दुनिया के कोने-कोने से साधु और संतों की टोली संगम नगरी पहुंच रही है। 13 जनवरी को महाकुंभ मेले का शुभारंभ होने जा रहा है। इसी बीच निदेशक सूचना शिशिर सिंह, सीएम के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार प्रयागराज पहुंचे और उन्होंने मेला स्थल पर बने सूचना परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने भी मेला स्थल का जायजा लिया। साथ ही महाकुंभ मेला की तैयारी को लेकर अधिकारियों से महत्वपूर्ण चर्चा की।

READ MORE : Mahakumbh : महाकुंभ में भांति-भांति के ‘बाबा दर्शन’, तिरंगा से लेकर साइकिल वाले बाबा तक… पढ़िए संगम की रेती की दिलचस्प स्टोरी

श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो

इस दौरान उन्होंने कहा कि महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है। महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधाओं का खास ख्याल रखा जाए। उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो इसको ध्यान में रखकर काम करें। उनके आने-जाने से लेकर खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करें। मेला क्षेत्र में जितने भी कार्य चल रहे है। उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। महाकुंभ को लेकर जो चार प्रकार के क्यूआर कोड जारी किए गए है। उसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

READ MORE : महाकुंभ 2025 : प्रयागराज से 55 शहरों के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू, इंडिगो, स्पाइस जेट समेत 4 एयरलाइंस दे रही सुविधाएं, जानें कितना देना होगा किराया

बता दें कि महाकुंभ मेला भारत का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है, जो हर 12 साल में एक बार प्रयागराज में आयोजित होता है। इसमें लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम स्थल पर आकर स्नान करते हैं। इस मेले के महत्व को देखते हुए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाती हैं।

महाकुंभ में शाही स्नान की तिथियां

13 जनवरी 2025- पौष पूर्णिमा
14 जनवरी 2025- मकर संक्रांति
29 जनवरी 2025 – मौनी अमावस्या
3 फरवरी 2025- वसंत पंचमी
4 फरवरी 2025- अचला नवमी
12 फरवरी 2025- माघी पूर्णिमा
26 फरवरी 2025- महाशिवरात्रि