![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Mahakumbh Magh Purnima Amrit Snan. महाकुंभ पर्व की कड़ी में आज माघ पूर्णिमा का अमृत स्नान चल रहा है. श्रद्धालुओं का आस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सुबह 4 बजे से लेकर 8 बजे तक, महज चार घंटे में ही एक करोड़ से ज्यादा स्नानर्थियों ने यहां पर डुबकी लगा ली है. वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि आज स्नान के सभी रिकॉर्ड टूटेंगे. लेकिन इस बीच ये देखा जा रहा है कि लोग स्नान में काफी समय लगा रहे हैं. जिससे अन्य लोग अपनी बारी का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच Lalluram.com की टीम ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए लोगों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द गंगा मइया में डुबकी लगाएं और बाहर निकलें. ताकि इंतजार कर रहे लाखों लोगों को भी स्नान का मौका मिले.
![Mahakumbh-Mela-2025](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/Mahakumbh-Mela-2025-1024x683.webp)
घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं से लल्लूराम डॉट कॉम ने बातचीत की. एक श्रद्धालु ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि उन्हें गंगा जी में स्नान कर बहुत अच्छा लगा. वहीं नेपाल से आए एक संत ने बताया कि वे पिछले आधे घंटे से स्नान कर रहे हैं और एक घंटे और करेंगे. हालांकि उन्होंन बताया कि वे सबके नाम की डुबकी लगा रहे हैं. विश्व कल्याण की कामना और समस्त प्राणियों के नाम से वे संगम में स्नान कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Magh Purnima Amrit Snan : मौनी अमावस्या के दिन एक गलती हुई थी, उससे सीख लेते हुए काम कर रहे हैं- DGP
लल्लूराम डॉट कॉम की अपील
बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम की टीम सुबह 4 बजे से घाट पर मौजूद है. जहां टीम स्नानर्थियों को लगातार समझाइश दे रही है, उनसे लगातार अपील कर रही है कि वे जल्द से जल्द स्नान करें और बाहर आएं. जिससे कि अन्य श्रद्धालुओं को भी त्रिवेणी में स्नान कर पुण्य लाभ लेने का मौका मिले.
सरकार के अनुमान से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
गौरतलब है कि महाकुंभ में देश-दुनिया के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालुओं के आने सिलसिला जारी है. श्रद्धालु बड़ी संख्या प्रयागराज पहुंचकर गंगा स्नान कर रहे हैं. महाकुंभ में 12 फरवरी को पूर्णिमा स्नान से पहले श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. मंगलवार शाम 6 बजे तक एक दिन में 1.23 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. सरकार ने 45 दिनों में 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के महाकुंभ में स्नान करने का अनुमान लगाया था, जो कि उससे पार हो चुका है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें