लखनऊ। बसंत पंचमी के अमृत स्नान की निगरानी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे है। योगी अपने सरकारी आवास पर बने वॉर रूम से सुबह 3:30 बजे से महाकुंभ के त्रिवेणी संगम पर हो रहे स्नान की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। इस दौरान डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह भी उनके साथ मौजूद हैं। सीएम योगी बसंत पंचमी के शाही स्नान का अपडेट लेते हुए स्थिति की पूरी निगरानी कर रहे हैं।

अधिकारियों से ले रहे पल-पल की अपडेट

सीएम योगी अधिकारियों से पल-पल का अपडेट ले रहे हैं। कुंभ के इतिहास में इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है। इस बार किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लिया गया है। सीएम योगी ने व्यवस्था को लेकर कई दिनों तक समीक्षा बैठक की थी। बता दें कि मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में भगदड़ मच गई थी। जिसके बाद से ही योगी सरकार और मेला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए सभी को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने ‘अमृत स्नान’ कर पुण्य लाभ अर्जित करने वालों को बधाई दी और पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं को भी शुभकामनाएं दीं। त्रिवेणी संगम में पावन ‘अमृत स्नान’ पर सभी को बधाई देते हुए सीएम योगी ने सभी की सुख-शांति की कामना की।

READ MORE : CM योगी ने बसंत पंचमी के पावन अवसर पर ‘अमृत स्नान’ की दी बधाई, कहा- साधु-संतों और श्रद्धालुओं का दिव्य समागम

महानिर्वाणी अखाड़े के संतों ने सबसे पहले लगाई डुबकी

त्रिवेणी संगम में सबसे पहले सुबह 5 बजे सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े के संतों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान सैकड़ों साधु-संत और नागा सन्यासियों के जय श्री राम, हर हर महादेव के नारे के पूरा महाकुंभ गूंज उठा। सभी साधु संतों ने हर हर महादेव की गूंज के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाई। त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान का यह सिलसिला दोपहर 2.25 बजे तक जारी रहेगा।