प्रयागराज। सीएम योगी ने 54 मंत्रियों के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। कैबिनेट बैठक में धार्मिक क्षेत्र पर मुहर लगी। जिसका ऐलान करते हुए योगी ने कहा कि प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, और भदोही जिले को मिलाकर एक धार्मिक क्षेत्र का गठन किया जाएगा। धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए विकास प्रस्ताव तैयार करने की योजना बनाई जाएगी। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इससे क्षेत्र के धार्मिक पर्यटन को नई गति मिलेगी। साथ ही क्षेत्र में विकास और रोजगार के नवीन अवसर सृजित होंगे।

अभियोजन निदेशालय की स्थापना के लिए मंजूरी

सीएम योगी ने बताया कि गंगा एक्सप्रेस-वे को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। प्रयागराज और चित्रकूट के बीच एक डेवलपमेंट रीजन बनेगा, जिससे इन दोनों क्षेत्रों का समग्र विकास होगा। यमुना नदी पर एक और सिग्नेचर ब्रिज बनेगा, जो यातायात को सुगम बनाएगा। बैठक में अभियोजन निदेशालय की स्थापना के लिए मंजूरी दी गई है। प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगमों के लिए म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से यूपी के 62 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का अपग्रेडेशन और 5 सेंटर्स की स्थापना की जाएगी।

READ MORE : महाकुंभ 2025ः मुलायम सिंह यादव की मूर्ति देखने के लिए उमड़ रहा लोगों का हुजूम, लोग भगवान की तरह कर रहे पूजा

स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय की होगी स्थापना

योगी कैबिनेट बैठक में हाथरस, बागपत और कासगंज में मेडिकल कॉलेज PPP मोड पर संचालित करने का निर्णय लिया गया है। बलरामपुर में स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना को हरी झंडी मिली। वहीं युवा सशक्तिकरण योजना के तहत निशुल्क स्मार्टफोन वितरण योजना को मंजूरी दी गई है। टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से यूपी के 62 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का अपग्रेडेशन और 5 सेंटर्स की स्थापना की जाएगी।

READ MORE : CM Yogi Cabinet Meeting: महाकुंभ में योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, इन 3 जिलों को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात, जानिए किन-किन प्रस्तावों पर लगी मुहर…

प्रयागराज से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा

सीएम योगी ने आगे कहा कि महाकुंभ में पहली बार पूरा मंत्रिमंडल मौजूद है। हमारे सहयोगी सभी मंत्रियों ने यहां पर महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की. राज्य के विकास से जुड़ी नीतियों पर चर्चा हुई। प्रयागराज से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई। महत्वपूर्ण मामले में उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस और रक्षा एवं रोजगार से संबंधित नीति है, इस नीति के 5 साल पूरे हो गए हैं. अब इसे नए सिरे से बनाने की व्यवस्था की है।

देखें वीडियो :-