Prayagraj Flight Latest Fares. महाकुंभ में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा हुआ है. महाकुंभ के अभी 9 दिन शेष हैं. ऐसे में जो श्रद्धालु अब तक नहीं पहुंच पाए हैं वो भी प्रयागराज जा रहे हैं. इसके लिए लोग अलग-अलग साधनों का उपयोग कर रहे हैं. कोई ट्रेन से जा रहा है. कोई बस तो कोई कार से संगम नगरी पहुंच रहा है. इस बीच कई लोग हवाई यात्रा कर रहे हैं. देश के लगभग सभी प्रमुख शहरों से प्रयागराज के लिए फ्लाइट्स उपलब्ध है. तो आइए जानते हैं कि देश के प्रमुख नगरों से यहां पहुंचने के लिए आपको कितान किराया (Prayagraj Flight Latest Fares) देना होगा.

प्रमुख शहरों से प्रयागराज तक का किराया (one-way)

दिल्ली-प्रयागराज-दिल्ली : दिल्ली से प्रयागराज का किराया 30 हजार रुपये से शुरू है. वहीं प्रयागराज से दिल्ली लौटने का किराया 13 हजार से शुरू है जो कि 45-50 हजार तक है.

कलकत्ता-प्रयागराज-कलकत्ता : कलकत्ता से प्रयागराज का किराया 16 हजार से शुरू है. वहीं रिटर्न का किराया 16 हजार से शुरू होकर 30-35 हजार तक है.

इसे भी पढ़ें : महाकुंभ में एक और रिकॉर्ड : प्रयागराज एयरपोर्ट में 650 चार्टर्ड फ्लाइट्स उतरीं, हवाई अड्डे पर भीड़ जैसी स्थिति

हैदराबाद-प्रयागराज-हैदराबाद : हैदराबाद से प्रयागराज का किराया 18 हजार से शुरू होकर 30 हजार रुपये तक है. वहीं प्रयागराज से हैदराबाद का किराया 21 हजार से शुरू होकर 25 हजार तक है.

चेन्नई-प्रयागराज-चेन्नई : चेन्नई से प्रयागराज तक का किराया 23 हजार से शुरू होकर 30 हजार रुपये तक है. वहीं प्रयागराज से चेन्नई का किराया 20 हजार से शुरू होकर 55 हजार तक है.

मुंबई-प्रयागराज-मुंबई : मुंबई से प्रयागराज का किराया 56 हजार से शुरू है. वहीं वापसी का किराया 22 हजार से शुरू होकर 28-30 हजार है.

बेंगलुरू-प्रयागराज बेंगलुरू : बेंगलुरू से प्रयागराज तक का किराया 21-43 हजार रुपये है. वापसी का किराया भी 21-43 हजार के बीच है.

लखनऊ-प्रयागराज-लखनऊ : लखनऊ से प्रयागराज तक का किराया 10-31 हजार रुपये तक है. वहीं वापसी का किराया 46 हजार रुपये है.

नोट : सभी आंकड़े परिवर्तनीय हैं. फ्लाइट बुक करने से पहले किराया जरूर चेक करें.