ज्ञाना चंद्रा, भोपाल। कुंभ मेला भारत का सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय त्यौहार में से एक है। इस बार महाकुंभ मेला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 जनवरी 2025 तक रहेगा। प्रत्येक 12 वर्षों में चार स्थानों पर मनाया जाने वाला विश्व का सबसे बड़ा शांतिपूर्ण धार्मिक समागम है। जिसका प्रमुख स्थान हरिद्वार उज्जैन नासिक और प्रयागराज है। जहां गंगा, शिप्रा, गोदावरी और त्रिवेणी संगम जैसी पवित्र नदियां बहती है। इसी बीच रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए 48 से अधिक कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
रेलवे मंडल द्वारा मध्य प्रदेश से 48 से अधिक कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रानी कमलापति से वाराणसी के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेल प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं और यात्रियों को सुगम सुरक्षित और आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कुंभ मेला विशेष ट्रेनों का संचालित किया जा रहा है। जिसमे 2 विशेष ट्रेनें शामील हैं।
भोपाल मंडल के इटारसी से होकर गुजरेगी विशेष ट्रेन
गाड़ी संख्या 06577 बेंगलुरु प्रयागराज कुंभ मेला विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। जो भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी। यह विशेष ट्रेन 26 दिसंबर 2024 को बेंगलुरु स्टेशन से रात्रि 23:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 3: 20 इटारसी स्टेशन और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए दोपहर 13:30 बजे प्रयागराज स्टेशन पहुंचेगी। रास्ते में ये गाड़ी कृष्णराजपुरम, बांगरपेट जंक्शन, कटपड़ी जंक्शन, इटारसी जंक्शन जबलपुर, कटनी जंक्शन, सतना जंक्शन, मानिकपुर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। इस विशेष ट्रेन में कुल 20 डिब्बे होंगे जिनमें से 15 स्लीपर डिब्बे 3 सामान्य श्रेणी के डिब्बे और दो एसएलआरडी डिब्बे शामिल हैं।
भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर और बिना स्टेशन से होकर गुजरेगी ट्रेन
गाड़ी संख्या 09013 मुंबई सेंट्रल प्रयागराज कुंभ मेला विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। जो भोपाल मंडल के संत हृदय नगर और बिना स्टेशन पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन 26 दिसंबर 2024 को मुंबई सेंट्रल स्टेशन से प्रातः 11:00 बजे निकलकर अगले दिन 1:40 बजे संत हिरदाराम नगर, 4:30 बजे बिना और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए शाम 16:30 बजे प्रयागराज स्टेशन पहुंचेगी।
जिसमें इस गाड़ी का हॉट रहेगा बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, उगना जंक्शनस, भरूच जंक्शन, बड़ोदरा जंक्शन, गोधरा जंक्शन, दाहोद रतलाम जंक्शन, नागदा जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, शुजालपुर, सीहोर संत हिरदाराम नगर, बीना जंक्शन, सागर दमोह, कटनी, मुड़वारा, सतना, मानिकपुर जंक्शन शामिल है। इस स्पेशल ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे जिनमें से 16 स्लीपर डिब्बे रहेंगे,04 सामान्य श्रेणी के डिब्बे रहेंगे और साथ ही 02 एसएलआरडी डिब्बे शामिल रहेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक