राजकुमार पाण्डेय, प्रयागराज. महाकुंभ 2025 का आगाज होने में अब सिर्फ 3 दिन बचे हैं. 13 जनवरी को संगम की रेती पर महाकुंभ का शंखनाद होगा. आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में है. योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक भी संभावित है. जिसके लिए योगी महासभा का भव्य और दिव्य टेंट बनाया जा रहा है. यहां सीएम योगी के रुकने की व्यवस्था भी है. बताया जा रहा है कि यहीं पर 16 या 21 जनवरी को योगी कैबिनेट की बैठक संभावित है. हालांकि यह पहली बार नहीं जब प्रयागराज में विधानमंडल की बैठक होने जा रही है.

8 जनवरी 1887 को उत्तर प्रदेश की पहली विधान मंडल नार्थ वेस्टर्न प्राविंसेज एंड अवध लेजिस्लेटिव कौंसिल की पहली बैठक हुई थी. यह बैठक इलाहाबाद के थार्नहिल मेन मेमोरियल हाल में हुई थी, जो एक लाइब्रेरी में हुई थी. बैठक में सर सैय्यद अहमद खां सहित 9 लोग शामिल थे.

READ MORE : Maha Kumbh 2025 में आपात स्थिति से निपटने के लिए अखाड़ा क्षेत्र में किया गया मॉक ड्रिल

8 जनवरी 1887 में हुई थी पब्लिक लाइब्रेरी में बैठक

बता दें कि उत्तर प्रदेश को पहले नार्थ वेस्टर्न प्राविसेज एण्ड अवध के नाम से जाना जाता था. इंडियन कौंसिल एक्ट 1861 के प्रावधानों के अनुसार 5 जनवरी 1887 को उत्तर प्रदेश विधन मंडल सदन लेजिस्लेटिव कौंसिल फार द नार्थ वेस्टर्न प्रावन्सिेज अवध की बैठक शनिवार 8 जनवरी थार्नहिल मेन मेमोरियल हाल के राजकीय पब्लिक लाइब्रेरी में हुई थी.

1887 की बैठक में 5 अंग्रेज और 4 भारतीय सदस्य हुए थे शामिल

आजादी के पहले 1887 में हुई इस बैठक में कई प्रस्ताव भी पास हुए थे, जिस पर बाद के दिनों में अमल भी लाया गया था. पहली बैठक में कुल 9 सदस्य शामिल हुए थे, जिसमें 5 अंग्रेज, जिसमें जे डब्ल्यू क्विंटन, टी कानलन, जे वुडबर्न, एमए मैकांगी और जीई नॉक्स मौजूद थे और 4 भारतीय पं. अयोध्यानाथ पाठक, मौलवी सैयद अहमद खां, राजा प्रताप नारायण सिंह, राय बहादुर दुर्गा प्रसाद शामिल थे.

READ MORE : Mahakumbh 2025 : क्या है अखाड़ों की जाजिम न्याय व्यवस्था ? जिसके अंतर्गत बंदोबस्त और सांगठनिक निर्वाचन कार्य होता है

2003 में हुई थी विधानमंडल की बैठक, मायावती हुईं थीं शामिल

1887 के बाद 2003 में एक बार फिर 8 जनवरी को यूपी सरकार और विधानमंडल के सदस्यों का चंद्रशेखर आजाद पार्क स्थित पब्लिक लाइब्रेरी में जुटान हुआ. उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष रहे पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी के प्रयासों से आयोजित सदी समारोह में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती सहित पूरा सदन जुटा था. पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल आचार्य विष्णु कांत शास्त्री ने किया था.

2019 में हुई योगी कैबिनेट की बैठक

2003 के बाद साल 2019 में भी प्रयागराज में कैबिनेट बैठक हुई थी. यह बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई थी. कुंभ के दौरान हुई इस बैठक में प्रयागराज के लिए बड़ी परियोजना की सैद्धांतिक सहमति बनी थी. प्रयागराज से मेरठ तक के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना की सहमति पर मुहर लगी थी.

READ MORE : Mahakumbh 2025 : अनुशासनहीनता पर संतों को मिलती है ऐसी सजा, सुनकर कांप जाएगी आपकी रूह, जानिए आखिर क्या है गोला लाठी की सजा

महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक में संभावित

इधर, एक बार फिर महाकुंभ 2025 में योगी कैबिनेट की बैठक होने की संभावना जताई जा रही है. कैबिनेट के साथ विधानसभा सत्र भी संभावित है एक-दो दिनों में तारीखों की घोषणा हो सकती है. बताया जा रहा है कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज महाकुंभ में खुद तारीख को का ऐलान कर सकते हैं. महाकुंभ में योगी की कैबिनेट बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगा सकती है.