Mahalakshmi Murder: बेंगलुरु (Bengaluru) में 29 वर्षीय महालक्ष्मी की हत्या कर शव के 40 से ज्यादा टुकड़े करने वाला आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। हालांकि मामले में अब बड़ी अपडेट सामने आई है। बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police) का कहना है कि आरोपी के फोन से पता चला है कि वह पश्चिम बंगाल और ओडिशा बॉर्डर पर छिपा हुआ है। वह बार-बार लोकेशन भी बदल रहा है। हमारी एक टीम उसकी तलाश में वहां गई है। जल्द ही वह गिरफ्त में होगा।
बता दें कि 21 सितंबर 2024 को पड़ोसियों की ओर से बदबू की सूचना आने के बाद जब महालक्ष्मी के व्यालिकावल स्थित घर में उसकी मां और बड़ी बहन पहुंचे तो उन्हें उसकी लाश फ्रिज के अंदर 30 टुकड़ों में मिली थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने जांच शुरू करते हुए हत्यारे का पता लगाने के लिए चार स्पेशल टीम का गठन किया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि विशेषज्ञ जांचकर्ताओं की एक टीम आरोपी के लोकेशन पर भेजी गई है.. हम संदिग्ध तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। अभी तक की जांच में सामने आया है कि उसकी उम्र करीब 30 साल है। उन्होंने आगे कहा कि संदिग्ध व्यक्ति मूलरूप से ओडिशा का रहने वाला है। वारदात के बाद से वह ओडिशा-पश्चिम बंगाल की सीमा पर छिपा हुआ है। वह बार-बार लोकेशन बदल रहा है।
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “इस तरह का मामला मेडिकल एक्सपर्ट के लिए भी चुनौती पेश करता है, क्योंकि उनके पास पूरी डेडबॉडी नहीं है। लिहाजा यह पता करना चुनौतीपूर्ण होता है कि हत्या कैसे की गई। फिलहाल हमारा ध्यान संदिग्ध को पकड़ने पर हैं।
शव मिलने से एक हफ्ते पहले मर्डर की आशंका
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी के फोन की लोकेशन के आधार पर उसके कई लोकेशन को पुलिस ने ट्रेस किया है। पुलिस की टीम इन लोकेशन पर उसे तलाशने में लगी है। इसके अलावा पीड़िता के मोबाइल फोन से मिले साक्ष्यों ने भी महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। ऐसा संदेह है कि हत्या कम से कम एक सप्ताह पहले हुई थी, जिससे संदिग्ध व्यक्ति को भागने का पर्याप्त समय मिल गया।
तो इस वजह से पुलिस पहचान नहीं कर रही उजागर
इधर, बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि महालक्ष्मी के मोबाइल की कॉल डिटेल से शक की सुई उसके घर पर आने वाले अजनबी की तरफ घूम रही थी। बेंगलुरू पुलिस का दावा है कि उस अजनबी की जानकारी उनके पास है. उसका नाम भी उन्हें पता है। यहां तक कि ये भी पता है कि महालक्ष्मी के कत्ल के बाद वो भुवनेश्वर के रास्ते पश्चिम बंगाल जा चुका है। पुलिस इसलिए उसके नाम का फिलहाल खुलासा नहीं करना चाहती ताकि वो अलर्ट ना हो जाए।
पति और हेयर ड्रेसर से लंबी पूछताछ
बेंगलुरु पुलिस ने महालक्ष्मी के पति हेमंत दास और उस हेयर ड्रेसर अशरफ से लंबी पूछताछ की है। इन दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि क़त्ल में इन दोनों का कोई हाथ नहीं था। इन दोनों के मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल रिकॉर्ड में भी दो सितंबर से 19 सितंबर तक ऐसा कुछ नहीं मिला। तब यह सवाल खड़ा हो गया था कि आखिर महालक्ष्मी का क़ातिल कौन है? जिसने इतनी बेरहमी से कत्ल कर लाश के टुकड़े-टुकड़े कर फ्रिज में रख दिया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें