Mahalaxmi Vrat 2023: हर साल भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से महालक्ष्मी व्रत शुरु होते हैं. 16 दिन तक समर्पित मां को यह व्रत भक्तों की उन्नति, वैभव, खुशहाली और उन्नति के लिए महत्वपूर्ण माने जाते हैं. यह व्रत भाद्रपद शुक्ल अष्टमी तिथि से लेकर अश्विन कृष्ण अष्टमी तक मनाए जाते हैं. 16 दिन तक भक्त पूरे विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस बार महालक्ष्मी व्रत कब से शुरु हो रहे हैं और आप किस विधि के साथ मां की पूजा करके आशीर्वाद पा सकते हैं.

वैदिक पंचाग की मानें तो इस साल भाद्रपद की शुक्ल अष्टमी तिथि 22 सितंबर को दोपहर 01:35 से शुरु हो रही है और यह तिथि अगले दिन यानी की 23 सितंबर को 12:17 तक रहेगी. ऐसे में महालक्ष्मी 16 व्रत 22 सितंबर यानी की कल से शुरु होने वाले हैं. वहीं व्रत का समापन 6 अक्टूबर शुक्रवार को होगा. इसी दिन आश्विन कृष्ण महीने की अष्टमी तिथि है ऐसे में इस साल महालक्ष्मी व्रत 15 दिन के होंगे.

पूजा का शुभ मुहूर्त (Mahalaxmi Vrat 2023)

दोपहर का मुहूर्त 12:14 से लेकर दोपहर 01:45 तक रहेगा और रात का मुहूर्त 09:16 से लेकर 10:45 तक होगा.

महालक्ष्मी व्रत का महत्व और फायदे

धन-दौलत में वृद्धि के लिए महालक्ष्मी व्रत रखा जाता है. 15 दिनों में माता लक्ष्मी को उनके प्रिय फूल और भोग अर्पित करते हैं. माता लक्ष्मी की कृपा से खोया धन, दौलत, मान, सम्मान आदि की प्राप्ति होती है. यदि आपको कोई आर्थिक हानि हुई है, आप कंगाली में फंसे हैं, आर्थिक संकट से उबरने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है तो आपको महालक्ष्मी व्रत करना चाहिए.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें