हरिद्वार. जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर पायलट बाबा का निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी अंतिम यात्रा हरिद्वार में होगी, जहां उन्हें समाधि दी जाएगी.
बता दें कि पायलट बाबा का जन्म एक सैनिक परिवार में हुआ था. वे भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर के पद पर रहे और पाकिस्तान से हुए दो युद्धों में फाइटर पायलट की भूमिका निभाई. इस सैन्य करियर के बाद उन्होंने संन्यास लिया और धार्मिक जीवन अपनाया, जिससे उन्हें “पायलट बाबा” के नाम से प्रसिद्धि मिली.
इसे भी पढ़ें – Uttarakhand Weather Alert: प्रदेश में आज भी जमकर बरसेंगे बादल, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
संन्यास के बाद पायलट बाबा ने जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर के रूप में अपने शिष्य और भक्तों को मार्गदर्शन दिया. उनकी शिक्षाएं और भक्ति ने कई लोगों को प्रभावित किया और उन्होंने एक बड़े धार्मिक अनुयाई वर्ग का निर्माण किया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक