शब्बीर अहमद,भोपाल। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान गुफा मंदिर पहुंचे हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घायु और रक्षा के लिए महामृत्युंजय जाप करेंगे. पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के बाद महामृत्युंजय किया जाएगा. मंत्री तुलसी सिलावट, पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा मौजूद हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज पूरे देश और मध्य प्रदेश में भी जनता के मन में रोष है. मैं चिंतित है और अचंभित है.

LIVE: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामला, PM की दीर्घायु के लिए वीडी शर्मा महाकाल मंदिर में कर रहे, महामृत्युंजय मंत्र जाप, सीएम शिवराज गुफा मंदिर पहुंचे, कांग्रेस ने बताया नौटंकी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कल प्रधानमंत्री मोदी के जीवन से खिलवाड़ किया गया. उनकी सुरक्षा को जानबूझकर खतरे में डाला गया. मैं हैरान हूं आश्चर्यचकित चकित हूं. कांग्रेस सरकार में तत्कालीन प्रधानमंत्री आते थे तो हम सबकी चिंता करते थे. उनके साथ रहना आना सब करते थे, लेकिन पंजाब में प्रधानमंत्री के साथ कोई बड़ा अधिकारी नहीं था. मैं जब अमेरिका गया था, तो मनमोहन सिंह की तारीफ कर आया था, लेकिन राजनीतिक विद्वेष इतना कैसा की प्रधानमंत्री की जिंदगी से खेल जाएं.

BREAKING: MP में नहीं लगेगा लॉकडाउन, स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने आर्थिक स्थिति बंद करने से किया इंकार, कांग्रेस के इनाम घोषित करने पर कहा- उन्हें मुझसे प्रेम इसलिए लापता की बात कही

शिवराज ने आगे कहा कि भगवान की कृपा है, वो सुरक्षित है. राहुल गांधी, सोनिया गांधी से कहना चाहता हूं कि राजनीतिक विद्वेष में आप जल उठे हैं. संघीय ढांचे को तार-तार कर दिया गया. प्रधानमंत्री मोदी दीर्घायु हो और वो लगातार देश का नेतृत्व करते रहें. पूरे मध्यप्रदेश में हम प्रार्थना कर रहे हैं. अलग-अलग मंदिरों में महामृत्युंजय जाप हो रहा है. कांग्रेस, राहुल और सोनिया गांधी को भगवान शांति समृद्धि दे. देश को संकट में डालने की कोशिश न करें उन्हें सद्बुद्धि दें.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus