रायपुर। महानदी जल विवाद मामले में उड़ीसा के प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ के सीएम डॉ रमन सिंह और पूर्व सीएम अजीत जोगी से मुलाकात की । सुदर्शन दास के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सबसे पहले अजीत जोगी से मुलाकात किया, जोगी के साथ घंटे भर की मुलाकात में उन्होंने महानदी जल बंटवारे को लेकर बात की।
प्रतिनिधिमंडल ने जोगी के साथ नाश्ता किया। जिसके बाद वे मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मुलाकात की, तकरीबन आधा से पौन घंटे तक बातचीत हुई। इस दौरान वाटरमैन राजेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री को नदी और एनवायरमेंट के बारे में जानकारी दी और छत्तीसगढ़ में रिवर पॉलिसी बनाने की बात कही।
प्रतिनिधिमंडल के नेता सुदर्शन दास ने लल्लूराम डॉट कॉम को सीएम से मुलाकात में हुई बात-चीत को साझा किया। उन्होंने कहा कि दोनों प्रदेशों को आपस में बात कर इस मुद्दे को सुलझा लेना चाहिए चूंकि दोनों प्रदेशों को महानदी सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रुप से जोड़ती है इसलिए दोनों ही प्रदेशो को बेहद गंभीरता और संवेदनशीलता से काम करना होता ताकि ऐसा कुछ न हो कि ये कनेक्टिविटी खत्म हो जाए।