Navratri 2022: पूरे भारत में नवरात्रि का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. आज नवरात्रि का नौवां दिन है. कुछ लोग नवरात्रि का पारण महानवमी के दिन भी करते हैं. महानवमी के दिन भी कन्या पूजन का विधान है. इस दिन नवदुर्गा के नौवें रूप मां सिद्धिदात्री का पूजन किया जाता है. नवरात्रि की महानवमी पर कुछ गलतियों से बचना चाहिए. इन गलतियों से आपकी नवरात्रि की पूजा निष्फल रह सकती है. आइए जानते हैं इनके बारे में.
1. महानवमी के दिन कोई भी नया काम नहीं करना चाहिए. दरअसल, नवमी तिथि को खाली तिथि माना जाता है. जिसका मतलब ये है कि इस दिन कोई भी काम करने से सफलता नहीं मिलती.
2. नवरात्र की नवमी तिथि को मां दुर्गा और उनके स्वरूपों की पूजा की जाती है. इसलिए इस दिन भगवान शिव की विधि विधान से पूजा नहीं करनी चाहिए.
3. नवमी के दिन आक्रामकता बढ़ी रहती है, इसलिए इस दिन संभलकर बात करनी चाहिए.
4. आज के दिन गलती से भी लौकी नहीं खानी चाहिए. आज के दिन लौकी खाना गौमांस खाना जैसा होता है. आज के दिन बस हलवा, पूरी और चने ही खाना चाहिए.
5. महानवमी के दिन काले कपड़ों से रहें सावधान.इस दिन बैंगनी या जामुनी रंग पहनना शुभ होता है. यह रंग मां सिद्धिदात्री को प्रिय है. इसलिए इसी रंग के कपड़े पहन कर मां की पूजा करें.
6. महानवमी की पूजा के दिन देर तक सोते ना रहें. इस दिन जल्दी स्नान करके माता रानी का पाठ करें. यदि व्रत नहीं भी रखा है तो भी जल्दी स्नान करके पूजा अवश्य करें.
7. नवरात्रि की नवमी पर सच्चे मन से मां दुर्गा की आराधना करें. दुर्गा चालीसा या सप्तशती पढ़ते हुए बीच में किसी दूसरे से बात ना करें. ऐसा करने से पूजा का पूरा फल नहीं मिल पाता है. इसके अलावा माता की चौकी का समापन भी पूरे विधि विधान से करना चाहिए.
8. महानवमी के दिन हवन जरूर करें. इसके बिना नवरात्रि के पूजा-पाठ अधूरे माने जाते हैं. हवन के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखें कि हवन सामग्री कुंड के बाहर ना जाएं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- CG NEWS: पति की यातनाओं से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल
- 2 रुपए के लिए ‘दे दना दन’: अस्पताल में पार्किंग वाले और मरीज के परिजनों के बीच हुई बहस, फिर जमकर चले लात-घूसे, VIDEO वायरल
- लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: सिख भाई-बहनों को दी बधाई, कहा- किसान भाइयों के परिश्रम को प्रणाम करने का त्योहार
- Punjab News: आप विधायक गोगी के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे वड़िंग और बाजवा, बोले- वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे