मथुरा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास गुरुवार सुबह संत प्रेमानंद से भेंट करने के लिए परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीराधा केलिकुंज आश्रम पहुंचे। दो बड़े संतों की यह मुलाकात आध्यात्मिक वातावरण और भक्ति-भाव से भरपूर रही।

प्रेमानंद जी ने द्वार पर की अगुवानी

सुबह लगभग 7 बजे जैसे ही महंत नृत्यगोपालदास की कार आश्रम के बाहर पहुंची, साधकों ने ‘राधा-राधा’ का जप शुरू कर दिया। पहले से ही संत प्रेमानंद अपने परिकरों के साथ आश्रम के द्वार पर खड़े होकर उनके स्वागत के लिए तैयार थे।

प्रेमानंद ने किया साष्टांग दंडवत

महंत नृत्यगोपालदास को देखते ही संत प्रेमानंद ने साष्टांग दंडवत प्रणाम कर उनका भावपूर्ण अभिवादन किया। इसके बाद आश्रम में उन्हें विशेष सिंहासन पर विराजमान कराया गया। संत प्रेमानंद ने परंपरा के अनुसार चरण पखार कर उनकी आरती उतारी और आशीर्वाद लिया।

नृत्यगोपालदास ने क्या कहा ?

मुलाकात के दौरान दोनों संतों के बीच कई आध्यात्मिक विषयों पर चर्चा हुई। इस मौके पर महंत नृत्यगोपालदास ने कहा कि भगवान की कृपा से ही सब कार्य संपन्न होते हैं। भगवान के नाम और कृपा के बिना कोई भी काम संभव नहीं है।