लखनऊ. हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास की सुरक्षा वापस लेने के बाद मामले में नया मोड आया है. महंत राजूदास ने आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि सीएम योगी ने महंत राजू दास को मिलने बुलाया था. दोनों के बीच करीब 25 मिनट तक बातचीत हुई. जिस पर महंत राजू दास का कहना है कि सीएम योगी ने उनसे अयोध्या में बीजेपी को मजबूत करने की बात कही.

बढ़ते अपराध पर भड़के अखिलेश यादव, X पर पोस्ट कर बीजेपी पर साधा निशान, कहा – प्रशासनिक विफलता की वजह से हो रही हत्या

बता दें कि लोकसभा चुनाव में यूपी से बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसमें अयोध्या को हॉट सीट के रूप में देखा जा रहा था. लेकिन इस बार के चुनाव में बीजेपी को इसी सीट से हार का मुंह देखना पड़ा. जिसमें अयोध्या की फैजाबाद सीट भी शामिल थी. यहां से हार के बाद बीजेपी बीते रोज समीक्षा बैठक कर रही थी. बैठक में महंत राजू दास भी मौजूद थे. उस दौरान अयोध्या डीएम और राजूदास के बीच जमकर विवाद हो हुआ. फिर राजूदास की सुरक्षा हटाते हुए उनके गनर को वापस ले लिया गया. उसके बाद महंत राजूदास के हवाले से बयान आया था कि उनकी हत्या की साजिश की जा रही है.

बसपा की कल बड़ी बैठक: मायावती हार पर करेंगी समीक्षा, आकाश आनंद मीटिंग में हो सकते हैं शामिल

गौरतलब हो कि राजूदास और डीएम के बीच हुई तीखी नोंकझोंक के बाद उनका बयान सामने आया था. उन्होंने कहा था कि प्रशासन समाजवादी मानसिकता पर चल रहा है. प्रशासन ने हमारी सुरक्षा वापस ले ली है. लेकिन मुझे योगी सरकार पर पूरा भरोसा है. हम लोग बीजेपी के कार्यकर्ता हैं, जो हिंदुत्व के लिए काम करते हैं.