लखनऊ. बांग्लादेश के हालात पर चर्चा करने के लिए केंद्र सरकार ने संसद भवन परिसर में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए. इस बीच हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की है.

महंत राजू दास ने भारत को बांग्लादेश पर आधिपत्य स्थापित करने की सलाह दी और कहा कि ऐसा नहीं किया गया तो यह पाकिस्तान से भी ज्यादा दर्द देगा. उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वे आगे बढ़ें क्योंकि पूरा देश उनके साथ है. राजू दास ने हिंदुओं को भी चेतावनी दी कि उनकी मेहनत की कमाई इसी तरह लूटी जाएगी यदि वे अभी कार्रवाई नहीं करेंगे.

इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश के हालात पर मायावती ने केंद्र सरकार के निर्णय का किया समर्थन, कही ये बड़ी बात…

बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों को बांग्लादेश के हालात और भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने आधिकारिक आवास पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत आगमन और बांग्लादेश में जारी हिंसा की स्थिति पर चर्चा की गई.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक