अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या गैंगरेप केस पर सियासत लगातार जारी है। इस बीच हनुमानगढ़ी के पुजारी मंहत राजू दास ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि राहुल अयोध्या क्यों नहीं आए, अयोध्या आकर पीड़ित का दर्द समझें। साथ ही उन्होंने इस घटना के आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है।
महंत राजू दास ने कहा कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद के करीबी ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। जिसमें उसकी गिरफ्तारी हुई और उसकी दुकान पर बुलडोचर भी चला। इसके अलावा इस मामले में पीड़िता को सुलह कराने के लिए जिन लोगों ने धमकी दी, उनके खिलाफ भी एक्शन लिया गया। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी का साधुवाद।
उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं पर पीडीए को केवल वोट बैंक समझने का बड़ा आरोप लगाया है। महंत राजू ने कहा कि मैं पूछता हूं कि राहुल गांधी अयोध्या क्यों नहीं आए ? अखिलेश यादव ने अभी तक एक करोड़ रुपए क्यों नहीं दिलाए ? ये लोग अयोध्या कब आएंगे ? आपको अयोध्या आकर पीड़िता का दर्द समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह अन्याय नहीं चलने वाला है। पीडीए के वोट के लिए नारा देना और उनके लिए खड़ा होना दोनों अलग-अलग चीजें हैं।
गौरतलब है कि अयोध्या के पुराकलंदर थाना क्षेत्र में नाबालिग से गैंगरेप की घटना सामने आई थी। इस मामले में बेकरी चलाने वाले और समाजवादी पार्टी से जुड़े मोईद खान और उसके कर्मचारी राजू खान कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में 30 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा इस मामले में पीड़िता को सुलह कराने के लिए जिन लोगों ने धमकी दी, उनके खिलाफ भी एक्शन लिया गया। सपा नेता और नगर पंचायत भदरसा के चेयरमैन मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद से सियासत लगातार जारी है।
यह मुद्दा विधानसभा में भी उठा। सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को घेरते हुए कहा था कि अब तक सपा नेता पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। योगी ने कहा था कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। 2 अगस्त शुक्रवार को पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। सीएम ने पीड़ित परिवार को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। कल शनिवार दोपहर मामले में मुख्य आरोपी मोइद खान के अवैध निर्माण बुलडोजर चलाया गया। वहीं शाम होते ही मुख्यमंत्री योगी की तरफ से पीड़िता को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक