पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। गौ शालाओं के निरीक्षण में पहुंचे गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुन्दर दास ने भाजपा पर आरोप लगाया कि राम व गौ माता के नाम पर केवल राजनीति करते रही. हमने योजना तैयार कर आस्था के अनरूप काम शुरू कर दिया है. माता कौशल्या की पहली व भव्य मन्दिर 16 करोड़ के लागत से चंदखुरी में निर्मित होने जा रहा है.

जिले में दौरे के दूसरे दिन गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष रामसुन्दर दास काण्डसर, महुलकोट व दिवानमुडा गौ शालाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद सन्तुष्ट महंत ने आगामी दिनों में गौ शालाओं के लिए ओर जरूरी सुविधाएं बढ़ाने आश्वत किया है. इसी बीच पत्रकारों से चर्चा के दरमियान महंत ने कहा कि भाजपा की सरकार 15 साल तक रही. राम के नाम को भुना कर आस्था से खिलवाड़ भी किया, लेकिन राम के ननिहाल इस राज्य में राम से जुड़े आस्था के केंद्रों को अनदेखी किया.

 

उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने राम गमन पथ पर 57 स्थानों का चयन कर उसे विकसित कराने का संकल्प लिया है. 137 करोड़ के लागत से 9 स्थानों पर काम भी शुरू हो रहा. विश्व में एकमात्र जगह है चंदखुरी जहां माता कौशल्या की मन्दिर है, 16 करोड़ लागत से उसे भव्यता प्रदान की जा रही है.

पूर्व कृषि मंत्री के पिता ने भी की सराहना 

रामसुन्दर दास ने कहा कि गौ वंश का गोबर खरीदने वाली हमारी पहली सरकार है. 2 रुपए किलो में गोबर खरीदी योजना का भले ही भाजपा नेता उपहास करते हैं, पर नेताओं के पिता इसकी सराहना करते हैं. दास ने बताया कि अगस्त माह में जब वे तर्रा के गौ शाला का निरीक्षण करने पहुंचे तो इसके संचालक पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के पिता रामजी ने इस योजना की सराहना की. उन्होंने बताया कि 15 दिनों में 65 हजार के गोबर बेचा. इससे गौ शाला संचालन व गो सेवा में ज्यादा सहुलियत हो रही है. आर्थिक तंगी से गुजर रहे गौ शाला संचालकों के लिए गोबर योजना मददगार साबित होगा.