सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा और वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज के बीच भले ही विवाद खत्म होने की खबर आई, लेकिन बृज की महारानी श्री राधा रानी पर पंडित प्रदीप मिश्रा की टिप्पणी से अभी भी मथुरा के लोगों में रोष है. जिसको लेकर अब श्री धाम बरसाना में 24 जून को महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है.

दरअसल, पंडित प्रदीप मिश्रा ने बीते दिनों खंडवा के ओंकारेश्वर में आयोजित कथा में कहा था कि ”राधा जी के पति का नाम अनय घोष, उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था. राधा जी का विवाह छाता में हुआ था. राधा जी बरसाना की नहीं, रावल की रहने वाली थीं. जिससे प्रेमानंद जी महाराज समेत पूरे मथुरावासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया.

इधर, अब 24 जून को श्री राधा रानी की नगरी बरसाना में विवादित टिप्पणी को लेकर बड़ी महापंचायत होने जा रही है. जिसमें ब्रज के साधु-संत और बृजवासी मौजूद रहेंगे. ये महापंचायत पदम श्री रमेश बाबा के सान्निध्य में होने वाली है. ब्रजवासियों ने मांग की है प्रदीप मिश्रा ब्रज आएं और राधा रानी के समक्ष माफी मांगे.

महापंचायत में बनेगी रणनीति

बताया जा रहा है कि महापंचायत में प्रदीप मिश्रा के खिलाफ आगे किस तरह से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, इसकी रूपरेखा तैयार की जा सकती है. लगातार तूल पकड़ रहे इस मामले में प्रदीप मिश्रा की स्थिति बिगड़ती नजर आ रही है. वहीं प्रदीप मिश्रा कह रहे हैं कि उन्होंने जो बातें कही हैं, उन सभी के उनके पास पुख्ता प्रमाण हैं. प्रदीप मिश्रा ने कहा कि उन्होंने राधा रानी का अपमान नहीं किया है, न ही उन पर कोई विवादित टिप्पणी की. हालांकि इस टिप्पणी के बाद प्रदीप मिश्रा का पूरे देश में विरोध होने लगा था. जिसको लेकर अब 24 जून को महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है.

पंडित प्रदीप मिश्रा को किया गया आमंत्रित

24 जून को होने वाली महापंचायत में ब्रज के साधु-संत और बृजवासी जनों को आमंत्रित किया जा रहा है. जिसको लेकर लगातार सोशल मीडिया पर ही प्रचार हो रहा है. सभी को बरसाना धाम महा पंचायत में आने की अपील की जा रही है. इस महापंचायत में पंडित प्रदीप मिश्रा को भी निमंत्रण दिया गया है. जिसमें प्रदीप मिश्रा को बरसाना बुलाने के लिए कहा गया है.

महापंचायत में शामिल होने नहीं जाएंगे प्रदीप मिश्रा

महापंचायत में शामिल होने को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि वह अभी तो ब्रज में नहीं आ सकते क्योंकि उनके पास लगातार कथा लगी हुई है. लगभग तीन-चार महीने बाद जैसे ही समय मिलेगा वह ब्रज में आएंगे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m