लखनऊ. आज राजधानी लखनऊ में किसानों की महापंचायत है. ईको गार्डन में हो रही इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के बुलावे पर भारी संख्या में किसान पहुंचे हैं. इस दौरान एमएसपी पर गारंटी, गन्ना मूल्य, बकाया भुगतान और मुफ्त बिजली पर सरकार को घेरने की तैयारी है. महापंचायत के समर्थन में देश भर के लोग पहुंच रहे हैं.
लोकसभा चुनाव से पहले लखनऊ में हो रहे इस किसान महापंचायत पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही की निगाहें टिकी हैं. महापंचायत शुरू होने से पहले ही राकेश टिकैत ने अपने तेवर दिखा दिए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि एमएसपी और बकाया भुगतान के मुद्दों पर सरकार अपने वादे पूरा नहीं कर सकी है. मुफ्त में बिजली देने के ऐलान पर भी अमल नहीं हो सका है.
इसे भी पढ़ें – BJP सरकार की गलत नीतियों की वजह से किसान हो रहे बर्बाद – अखिलेश यादव
टिकैत ने ऐलान किया है कि महापंचायत में किसानों के मुद्दों के लिए आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी. इस किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के हजारों कार्यकर्ता/किसान बसों, ट्रेनों और निजी वाहनों से यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान आदि प्रदेशों से पहुंचे हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक