सदफ हामिद, भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) आज कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Former CM Digvijay Singh) के गढ़ राघोगढ़ के दौरे पर पहुंचेंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया राघोगढ़ में आदिवासी समुदाय को 5 हजार पीएम आवास का वितरण करेंगे। वहीं दिग्विजय सिंह के करीबी हीरेन्द्र सिंह को बीजेपी में शामिल करा सकते हैं। बता दें कि हीरेन्द्र सिंह (hirendra singh) पूर्व कांग्रेस विधायक मूल सिंह दादा भाई के बेटे हैं और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह करीबी माने जाते हैं। हीरेन्द्र सिंह पांच हजार कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा (BJP) की सदस्यता ले सकते हैं। राघोगढ़ में दोपहर 12 बजे विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
दिग्विजय समर्थकों के बीजेपी में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जो राष्ट्रीय की मुख्यधारा राष्ट्रवाद के रास्ते पर चलने के लिए उत्सुक हैं उनका बीजेपी में स्वागत है। वहीं मध्यप्रदेश में आदिवासी क्षेत्र में सबसे ज्यादा गरीबी होने के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि आदिवासी हमारे देश के गौरव हैं। आदिवासी समाज के प्रगति और विकास के लिए पीएम मोदी मुख्यमंत्री और बीजेपी अपने-अपने क्षेत्र में पूर्ण रूप से उनके विकास और प्रगति के लिए संकलित है। बता दें कि नीति आयोग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक़ मध्यप्रदेश में आदिवासी बाहुल्य इलाक़े सबसे ज़्यादा ग़रीब हैं।