Maharaja Trophy KSCA T20 2025: कर्नाटक की टी20 लीग का रोमांच कल यानी 11 अगस्त 2025 से दिखने वाला है. चौथे सीजन में कई स्टार खिलाड़ी चौके-छक्कों की बारिश करेंगे. इनमें करुण नायर, देवदत्त पडिक्कल जैसे स्टार खिलाड़ी भी शामिल हैं.

Maharaja Trophy KSCA T20 2025: इन दिनों टी20 क्रिकेट की धूम है. भारत में लगभग हर राज्य अपनी टी20 लीग लॉन्च कर चुका है. इस क्रम में अब महाराजा ट्रॉफी के चौथे सीजन का आगाज होने वाला है. एक दिन बाद यानी 11 अगस्त से इस लीग का चौथा सीजन शुरू होगा. कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जाने वाली इस लीग में कई बड़े स्टार नजर आएंगे. डिफेंडिंग चैंपियन मैसुरू वारियर्स टीम के कप्तान करुण नायर पर सबकी नजर होगा, जो इंग्लैंड टूर पर टीम इंडिया के साथ थे. वहीं बेंगलुरु ब्लास्टर्स टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल भी इस सीजन जलवा दिखाकर टीम इंडिया में वापसी का दावा मजबूत करना चाहेंगे.

KSCA T20: ओपनिंग डे पर धमाकेदार डबल हेडर

चौथे सीजन का आगाज 11 अगस्त को होगा. पहले दिन 2 मैच होंगे. गुलबर्गा मिस्टिक्स और मैंगलोरु ड्रैगन्स के मुकाबले से सीजन का आगाज होगा. फिर उसी दिन डिफेंडिंग चैंपियन मैसूरु वॉरियर्स का सामना पिछले साल की रनर-अप बेंगलुरु ब्लास्टर्स से होगा. इस बार हर दिन डबल हेडर मैच होंगे. 26 अगस्त को क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर, जबकि 27 अगस्त को क्वालिफायर-2 होगा. इसके बाद 28 अगस्त को रात 7:15 बजे फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 6 टीमें (Maharaja Trophy KSCA T20 2025)

  1. मैसूरु वॉरियर्स (डिफेंडिंग चैंपियन)
  2. बेंगलुरु ब्लास्टर्स
  3. हुबली टाइगर्स
  4. गुलबर्गा मिस्टिक्स
  5. शिवमोग्गा लॉयंस
  6. मैंगलोरु ड्रैगन्स

टूर्नामेंट में जलवा दिखाएंगे कर्नाटक के ये बड़े नाम: प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, मयंक अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, अभिनव मनोहर, श्रेयस गोपाल, मनीष पांडे

बिना दर्शकों के होंगे मैच

जानकारी के अनुसार, चौथे सीजन के सभी 34 मैच श्रीकांतदत्ता नरसिंहराजा वाडियार स्टेडियम में बिना दर्शकों के आयोजित होंगे. यह सीजन 11 से 28 अगस्त तक मैसूरु में खेला जाएगा.

कैसे लाइव देख सकते हैं महाराजा ट्रॉफी 2025 के मैच? (Maharaja Trophy KSCA T20 2025)

चौथे सीजन के सभी मैचों को लाइव देखने के लिए आपको टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल ओपन करना होगा. इन मैचों की लाइ स्ट्रीमिंग फैनकोड की एप और वेबसाइट पर भी होगी. कुल 6 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी.