प्रमोद कुमार/कैमूर: मोहनिया में मंगलवार की शाम महाराणा प्रताप महाविद्यालय के फिजिक्स के प्रोफेसर डॉ लक्ष्मण शरण सिंह को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दिया गया है. दरअसल, उनके मोबाइल पर फोन कर महाविद्यालय के मैटर में नहीं आने की धमकी देते हुए खोपड़ी खोल देने की बात कही गई है. जिस मामले को लेकर डॉ लक्ष्मण शरण सिंह द्वारा कैमूर एसपी हरि मोहन शुक्ला व मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार को घटना की जानकारी देते हुए मोहनिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.
‘खोपड़ी उड़ा देने की दी धमकी’
दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मैं महाराणा प्रताप महाविद्यालय, मोहनियां में भौतकी विभाग में विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हूं. मैं महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा विधिवत प्रक्रिया से निर्वाचित शिक्षक प्रतिनिधि भी हूं. इस नाते मैं शासी निकाय का सदस्य हूं. मैं मंगलवार की शाम 4:53 बजे जब एसडीएम मोहनियां के चेम्बर में बैठा था. उस समय मोबाइल नंबर 9199077099 से आशुतोष कुमार सिह उर्फ टन्नू सिंह पिता सत्येन्द्र नारायण सिंह, मोहनियां वार्ड 11 निवासी का कॉल आया और महाविद्यालय के मैटर में नहीं आने की चेतावनी देते हुए खोपड़ी उड़ा देने की धमकी दी गई.
गुर्गों द्वारा मचाया जा रहा है उपद्रव’
मैंने कहा कि मैं महाविद्यालय का सदस्य हूं. कैसे नहीं महाविद्यालय के मामले में आऊंगा. इसके पहले भी 7 जुलाई 2025 की रात 9:28 बजे उसका कॉल उस समय आया था, जब मैं स्टेशन रोड स्थित संकट मोचन मंदिर में अपनी बेटी के जन्मदिवस के मौके पर पूजा कर रहा था. उस समय भी मेरी खोपड़ी उड़ा देने की धमकी दी गई,जिसका ऑडियो क्लिप उपलब्ध है. टन्नू सिंह पहले भी अपराधिक मामलों में जेल जा चुका है. पी कन्नन जब रोहतास जिले में एएसपी थे, उस समय यह इंट्री से जुड़े एक मामले में यह करीब 3 माह तक बेउर जेल में बंद था. इधर 3 माह से लगातार महाविद्यालय परिसर में आकर इसके तथा इसके गुर्गों द्वारा उपद्रव मचाया जा रहा है.
‘आते-जाते समय दी गई मुझे गालियां’
इसके पहले भी कई बार इनके परिवार के सदस्यों तथा इनके साथ में रहने वाले असामाजिक तत्वों द्वारा प्रत्यक्ष या परोक्ष रुप से जान से मार देने की धमकी दी जाती रही है. धमकी देने के पीछे कारण यह है की जब से डा० महातिम सिंह विश्वविद्यालय द्वारा प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किये गए है और मैं शिक्षक प्रतिनिधि निर्वाचित होकर शासी निकाय का सदस्य बना हूं, तब से ये लोग महाविद्यालय में उपद्रव कर रहे है. इनके साथ अन्य लोग भी है, जो महाविद्यालय परिसर में आकर प्रायः रोज ही गाली-गलौज व धमकी देते रहते है. 5 जुलाई 2025 को जब महाविद्यालय के एक कार्यक्रम में जा रहा था, उस समय भी आते-जाते समय मुझे गालियां दी गई, जसका वीडियो उपलब्ध है.
‘मुझे अपमानित किया जा रहा है’
महाराणा प्रताप महाविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति नाम के फर्जी संगठन बनाकर उसकी स्वयंभू अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, पिता- भुनेश्वर सिंह व उनके साथियों द्वारा लागातार मुझे अपमानित किया जा रहा है. जिसको मैं चेहरे से पहचान सकता हूं. आवेदन में अनुरोध किया गया हैं की प्रत्यक्ष तथा परोक्ष के अलावे अब मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देने, सार्वाजनिक रुप से अपमानित करने तथा महाविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों में सहयोग करने से जबरन रोकने के मामले को देखते हुए सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज किया जाय, जिसका प्रतिलिपि एसपी कैमूर व डीएसपी मोहनिया को भी दिया गया हैं.
ये भी पढ़े- Bihar News: दिनदहाड़े उचक्कों ने सत्तू दुकानदार का मोबाइल छीनकर हुए फरार, खदेड़ कर लोगों ने एक को दबोचा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें