Maharashtra: प्रत्यक्ष विदेशी निवेश मामले में महाराष्ट्र ने फिर एक बार बाजी मारी है. 10 राज्यों में इस बार भी अव्वल रहा. वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में महाराष्ट्र में 1 लाख 13 हजार 236 करोड़ रुपये का विदेशी निवेशी प्राप्त हुआ है. CM देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने सोशल मीडिया पर आंकड़ा शेयर कर कहा कि ”अब नहीं रुकेगा महाराष्ट्र! यह कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारा महाराष्ट्र विदेशी निवेश (FDI) आकर्षित करने में लगातार अग्रणी है.

Delhi: चुनाव से पहले PM मोदी ने झुग्गीवासियों को दिया शानदार तोहफा, 1675 लोगों को सौंपी उनके सपनों की चाबी, हाई-फाई सुविधाओं से लैस है फ्लैट

सीएम फडणवीस ने ‘एक्स’ पर डाटा शेयर कर लिखा, ”पिछले 4 साल का औसत देखें तो महाराष्ट्र में सालाना 1,19,556 करोड़ रुपये का निवेश आया है, अब सितंबर में समाप्त वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के आंकड़े सामने आए हैं.

Puneet Khurana Suicide case: एक्शन मोड में पुलिस, पुनीत खुराना की पत्नी मनिका और ससुराल वालों से होगी पूछताछ

महज छह महीने में महाराष्ट्र में 1 लाख 13 हजार 236 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश प्राप्त हुआ है.” इसका मतलब है कि पूरे साल का 94.71 फीसदी निवेश सिर्फ 6 महीने में आ गया है. मैं महाराष्ट्र को हृदय से बधाई देता हूं.

Delhi Election Date: दिल्ली चुनाव पर बड़ा अपडेट, चुनाव आयोग इस दिन करेगा तारीखों का ऐलान, फरवरी में आएंगे नतीजे

उन्होंने आगे लिखा कि ”मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मेरे सहयोगी उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और पूरे मंत्रिमंडल के नेतृत्व में हमारे महाराष्ट्र की यह दौड़ इसी तरह जारी रहेगी.”

महाराष्ट्र में बदलेगी सियासी तस्वीर: शिवसेना के ‘सामना’ में देवेंद्र फडणवीस की तारीफ, एक हो सकते है उद्धव-राज ठाकरे!

महाराष्ट्र का सर्वाधिक 31 प्रतिशत रहा एफडीआई निवेश

महाराष्ट्र वित्त वर्ष 2023-24 में भी एफडीआई के मामले में शीर्ष पर रहा था. महाराष्ट्र का एफडीआई 31 प्रतिशत, कर्नाटक का 21 प्रतिशत, गुजरात का 16 प्रतिशत, दिल्ली का 13 प्रतिशत, तमिलाडु का 5 प्रतिशत, हरियाणा का 4 प्रतिशत, तेलंगाना का 4 प्रतिशत, झारखंड, राजस्थान और पश्चिम बंगाल का एक-एक प्रतिशत रहा है.

Operation ‘Real Kuber’: क्या है एक हजार करोड़ का ऑपरेशन ‘रियल कुबेर’? इसके चक्कर में ED भी बन गई ‘चकरघिन्नी’, इन पैसों का मंदिर-मस्जिद, चुनाव और आतंक से भी कनेक्शन

ये राज्य रहे टॉप-10 में

प्रत्यक्ष विदेश निवेश (एफडीआई) के टॉप-10 राज्यों में महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना, झारखंड, राजस्थान और पश्चिम बंगाल है. शीर्ष 10 राज्यों में महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा और राजस्थान ये चार बीजेपी शासित राज्य है. बाकि अन्य राज्यों में इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों की सरकार है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m