महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik) में हत्या (Murder) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक महिला ने अपनी पत्नी को इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वह उसके साथ कम समय बिताता था. मृतक की दो शादी हुई थी. वह एक पत्नी को कम सयम देता था और दूसरी को ज्यादा इसी वजह से दूसरी पत्नी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी.

Nishikant Dubey & Manoj Tiwari: सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी को दी बड़ी राहत, बोली- झारखंड सरकार की CID का इस केस से क्‍या लेना-देना, जानें पूरा मामला

पूरा मामला नासिक के आडगांव-सैयद पिंपरी रोड का है. दरअसल भावसार मूलचंद पवार उर्फ बाला खिलौने बेचने का काम करता था. उसने दो शादियां की हुई थीं. भावसार मूलचंद पवार उर्फ बाला काफी समय से अपनी पहली पत्नी को ज्यादा समय दे रहा था और उसके साथ ज्यादा समय तक रहा. वह अपनी दूसरी पत्नी को कम टाइम देता था.

Maharashtra: 3 अवैध बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार, कल्याण में महाराष्ट्र पुलिस की छापेमारी

लंबे समय से इस बात को लेकर सुनीता नाराज चल रही थी. वह निसंतान होने के कारण पहली पत्नी के साथ ज्यादा समय बीता रहा था. इस वजह से अपनी दूसरी पत्नी सुनीता को कम टाइम दिया करता था. मिली जानकारी घटना शुक्रवार रात की है. जानकारी के अनुसार भावसार की दूसरी पत्नी सुनीता के साथ सुबह से झगड़ा हुआ.

Planetary Parade 2025 : आज 8:30 बजे से आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा, अंतरिक्ष में 6 ग्रह करेंगे प्लेनेटरी परेड …

इस झगड़े में दूसरी पत्नी के भाई भी सुनीता का साथ दे रहे थे. लेकिन शाम को अचानक भावसार की चीख सुनाई दी. तभी भावसार की पहली पत्नी निरमा और उसका परिवार वहां पहुंच गया लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी. झगड़े के दौरान सुनीता ने अपने भाईयों की मदद से पति की जमकर पिटाई की, जिसके बाद धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी.

सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को अब मिला इनाम, कहा था- पैसा जान से बढ़कर नहीं, जज्बे की चारों तरफ हुई थी तारीफ

पहली पत्नी ने निरमा ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. घटना को लेकर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है. वहीं इस मामले में पत्नी सुनीता, उसके भाई राज शिंदे, आदित्य शिंदे के साथ दीपक और एक अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m