Maharashtra Assembly Election 2024: इस वर्ष अक्टूबर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। सत्ता पर काबिज महायुति गठबंधन (BJP, Shiv Sena eknath Shinde faction, NCP Ajit Pawar faction) के बीच सीटों को लेकर सिर फुटौव्वल शुरू हो गया है। सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना बीजेपी को पहले ही कह चुकी है कि वो 100 सीटों से कम पर नहीं लड़ेगी। इसी बीच NCP अजीत पवार गुट ने 80-90 सीटों पर चुनाव लड़ने की डिमांड रख BJP और PM नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को धर्म संकट फंसा दी है। महाराष्ट्र की 288 सीटों वाले विधानसभा में 180-200 सीट ये दोनों ही चाहते हैं।
Kangana Ranaut: कंगना रनौत की संसद सदस्यता होगी रद्द! हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर उप-मुख्यमंत्री और एनीसीपी (अजित गुट) के चीफ अजित पवार ने बीजेपी के सामने बड़ी मांग रख दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बुधवार (23 जुलाई) को देश की राजधानी दिल्ली में मुलाकात के दौरान अजित पवार ने सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की। सूत्रों के हवाले से कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि महायुति गठजोड़ की सीट शेयरिंग पर चर्चा के दौरान अजित पवार ने इसे अंतिम रूप देने पर जोर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी भी दी गई कि 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी 80-90 सीटें चाहती है। यह भी खबर है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना का इरादा कम से कम 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का है। वह इससे कम पर नहीं मानेगी।
सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग के लिए इस बार साल 2019 का फॉर्मूला अपनाया जा सकता है। बीजेपी तब 164 सीटों पर लड़ी थी। बीजेपी की कोर कमेटी की मीटिंग में हाल ही में पार्टी नेताओं ने मांग उठाई थी कि विस चुनाव 2024 में दल को कम से कम 170-180 सीटों पर लड़ना चाहिए। अब देखना होगा बीजेपी इस घटक दलों के कैसे साधती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें