नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा हो गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का एलान करते हुए बताया कि मतदान की तिथि बुधवार, 20 नवंबर है. यह जानबूझकर सप्ताह के मध्य किया गया है, जिससे शहरी उदासीनता का मुद्दा सुलझ जाए.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने नई दिल्ली में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की. उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी की जाएगी. नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर होगी. नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को होगी. प्रत्याशी 4 नवंबर तक नाम वापस ले सकते हैं. मतदान 20 नवंबर को और मतों की गणना 23 नवंबर को होगी.
बात करें महाराष्ट्र में 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में 288 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी ने 105 सीटों पर जीत हासिल की थी. शिव सेना ने 56, एनसीपी ने 54, कांग्रेस ने 44 और अन्य ने 29 सीटों पर जीत हासिल की थी.
2019 विधानसभा चुनाव के मुकाबले में इस बार मतदाताओं के आंकड़ों में बदलाव आया है. महाराष्ट्र के 36 जिलों के 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. इसके लिए 9.63 करोड़ कुल मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 4.96 करोड़ पुरुष और 4.66 करोड़ महिलाएँ शामिल हैं. इनमें से 1.85 करोड़ युवा मतदाता और 20.93 लाख मतदाता पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे.