Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 22 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। भाजपा की दूसरी लिस्ट आने के बाद नासिक सेंट्रल सीट को लेकर लग रहीं अटकलों पर विराम लग गया है। पार्टी ने अपनी मौजूदा विधायक देवयानी फरांदे को फिर से टिकट दिया है। पार्टी ने इससे पहले 21 अक्टूबर को अपनी पहली सूची में 99 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। अब तक बीजेपी ने कुल मिलाकर 121 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

बता दें कि बीजेपी की दूसरी लिस्ट में सात मौजूदा विधायक शामिल हैं। प्रकाश भारसाकाले (अकोट), देवयानी फरांडे (नासिक सेंट्रल), कुमार अयालानी (उल्हासनगर), रवींद्र पाटिल (पेन), भीमराव तापकिर (खडकवासला), सुनील कांबले (पुणे छावनी), और समाधान औताडे (पंढरपुर) इसमें मौजूद हैं।

देखें लिस्ट –

20 नवंबर को होगा मतदान

288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को होने हैं और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H