Maharashtra Election Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र के सियासी रण में आज तय हो जाएगा कि महाराष्ट्र में महायुति सरकार की वापसी होगी या महाविकास अघाड़ी सत्ता पर काबिज होगा. 288 सीटों वाले महाराष्ट्र में वोटों की गिनती शुरू हो गई. लेकिन सबकी निगाहें प्रदेश की 15 सीटों पर टिकी हुई हैं. ये सभी सीटें दिग्गजों की सीट है, जहां उनकी साख दांव पर लगी हुई है. ऐसे में चंद घंटों बद ये तय हो जाएगा कि जनता ने किसे सराहा है और किसे नकार दिया है.

इसे भी पढ़ें- Maharashtra Election Result Live: महाराष्ट्र में वोटों की वोटों की गिनती शुरू, बैलेट पेपर की हो रही गिनती, जानें कितने बजे आएगा पहला रुझान, Lalluram.Com पर देखें पल-पल की अपडेट

बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर 95% से ज्यादा मतदान हुआ. सत्तारूढ़ महायुति में शामिल BJP ने 149 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीट और अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा. एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101, शिवसेना (UBT) ने 95 और NCP (शरदचंद्र पवार) ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा था.

इन 15 सीटों पर हैं सभी की निगाहें

कोपड़ी-पचखड़ी में सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना (उद्धव गुट) के केदार दिघे के बीच सीधी फाइट है.

महाराष्‍ट्र के उप मुख्‍यमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से उम्‍मीदवार हैं. उनके सामने कांग्रेस ने प्रफुल्‍ल विनोदराव गुडाधे को चुनावी मैदान में उतारा है.

बारामती सीट पर डिप्टी सीएम अजित पवार की एनसीपी (शरद गुट) के युगेंद्र पवार के बीच सीधी टक्कर है.

मुंबादेवी सीट पर शिवसेना (शिंदे गुट) शाइना एनसी और कांग्रेस के अमीन पटेल के बीच टक्कर है.

वर्ली सीट पर शिवसेना (शिंदे गुट) के मिलिंद देवरा का शिवसेना (उद्धव गुट) के आदित्य ठाकरे से है. ये सीट सबसे हॉट सीट मानी जा रही है, क्योंकि मिलिंद देवरा पूर्व में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. वहीं आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं.

मानाखुर्द शिवाजी नगर सीट पर एनसीपी (अजित गुट) के नवाब मलिक और सपा के अबू आजमी के बीच सीधी फाइट है.

बांद्रा पूर्व सीट पर एनसीपी (अजित गुट) के जीशान सिद्दकी और शिवसेना (उद्धव गुट) के वरुण सरदेसाई के बीच टक्कर देखने को मिलेगी.

साकोली सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी फाइट देखने को मिलेगी. इस सीट पर कांग्रेस के नाना पटोले औऱ बीजेपी के अविनाश ब्रम्हणकर आमने-सामने हैं.

माहिम सीट पर मनसे के अमित ठाकरे और शिवसेना (उद्धव गुट) के सदा सरवरणकर के बीच फाइट देखने को मिलेगी.

अणुॉशक्ति नगर सीट पर एनसीपी (अजित गुट) की सना मलिक मैदान में हैं और उनकी टक्कर एनसीपी (शरद गुट) के फहाद अहमद से है.

दिंडोशी सीट पर शिवसेना (उद्धव गुट) और शिवसेना (शिंदे गुट) के बीच टक्कर है. जहां संजय निरुपम और सुनील प्रभु आमने-सामने हैं.

येवला सीट पर अजित गुट (एनसीपी) और एनसीपी (शरद गुट) के बीच फाइट है. यहां छगन फुजबल और मणिकराव शिंदे के बीच टक्कर है.

कराड दक्षिण सीट पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं. इस सीट पर पृथ्वीराज चव्हाण और अतुलबाबा भोसले के बीच कांटे की टक्कर है.

कणकवली सीट पर बीजेपी के नीतेश राणे और शिवसेना (उद्धव गुट) के संदेश पारकर के बीच टक्कर है.

रिजल्ट के पल-पल की अपडेट देखिए सिर्फ Lalluram.com पर

महाराष्ट्र विधानसभा के रिजल्ट पर सभी की नजरें टिकी हुई है। 288 विधानसभा सीटों पर कौन बाजी मारेगा, इसका फैसला कुछ ही देर में हो जाएगा। लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) आपको डाक मतपत्रों की गिनती से लेकर आखिरी वोट तक पल-पल की जानकारी से लगातार अपडेट करता रहेगा। किस विधानसभा सीट से कौन जीता कौन हारा, कौन आगे कौन पीछे यह सभी जानकारी सबसे पहले हम आप तक पहुंचाएंगे। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों का सही, सटीक और सबसे तेज नतीजे देखने के लिए लल्लूराम डॉट कॉम से जुड़े रहिए।