बिग बॉस फेम और एक्टर एजाज खान (Ajaz Khan) ने यूपी के नगीना से सांसद चन्द्रशेखर आज़ाद ‘रावण’ के नेतृत्व वाली आज़ाद समाज पार्टी (कांशी राम) के टिकट पर वर्सोवा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा है. इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान (Ajaz Khan) को 500 वोट पाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ा है. उन्हें सिर्फ 153 वोट ही मिले हैं.

वर्सोवा निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना (यूबीटी) के हारून खान ने 2160 वोटों से चुनाव जीत लिया है. इस चुनाव में एजाज खान (Ajaz Khan) को नोटा से भी कम वोट मिले हैं. लिस्ट में वो 11वें नंबर पर हैं. इसे लेकर एजाज खान (Ajaz Khan) को खूब ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक्टर को लेकर तरह-तरह के मिम्स वायरल हो रहे हैं. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ था, जिसके नतीजे आज जारी किए जा रहे हैं. महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी गठबंधन सरकार बनने जा रही है. बीजेपी गठबंधन 226 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस गठबंधन 55 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा 7 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए), जिसे महायुति के रूप में भी जाना जाता है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिव सेना (एकनाथ शिंदे गुट) और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शामिल है.