महाराष्ट्र विधानसभा का चुनावी बिगुल बज चुका है. 288 विधानसभा सीटों वाले राज्य में एक चरण में चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी. इसके लिए 20 नवंबर को मतदान किया जाएगा. ऐसे में प्रदेश में महायुती और महाविकास अघाड़ी गठबंधन चुनाव प्रचार तेज कर दी है. पार्टियों द्वारा अपने-अपने स्तर से वोटरों को लुभाने की कोशिश की जा रही है. इसी बीच मुंबई में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी की चर्चा तेज हो गई है. दरअसल, मुंबई में सीएम योगी का एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें उनका स्लोगन ‘बटेंगे तो कटेंगे’ भी लिखा हुआ है.
कार्यकर्ता ने लगाया पोस्टर
बताया जा रहा है कि सीएम योगी का स्लोगन लिखा हुआ पोस्टर बीजेपी के कार्यकर्ता ने लगवाया है. विश्वबंधु राय नाम के एक कार्यकर्ता ने ये पोस्टर लगवाया है. इसके अलावा पोस्टर में एक और बयान ‘एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे’ भी लिखा हुआ है.
इधर योगी के इस बयान का बचाव करते हुए भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जब भारत को आजादी मिली, तो विभाजन हुआ. उसके बाद लोगों ने विभाजन की भयावहता देखी. स्लोगन का यही निष्कर्ष है और इस भावना के पीछे मूल भावना है कि ऐसा दोबारा न हो.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक