9 Illegal Bangladeshi Arrested: महाराष्ट्र एटीएस (ATS) ने अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS arrested 9 Bangladeshi) ने 9 बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी है। ये सभी अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। सभी ने जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर आधार कार्ड बनवाए हुए थे। दिसंबर में विशेष अभियान के तहत 19 मामलों में अब तक 43 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
एटीएस (ATS) के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले चार दिनों में मुंबई, नासिक, नांदेड और छत्रपति संभाजीनगर में स्थानीय पुलिस की मदद से कार्रवाई की गई। नौ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें आठ पुरुष और एक महिला शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर आधार कार्ड बनवाए हुए थे। पुलिस ने उनके खिलाफ प्रासंगिक प्रावधानों के तहत पांच मामले दर्ज किए हैं।
घाटकोपर इलाके में पुलिस ने पकड़े थे तीन बांग्लादेशी
बता दें कि इससे पहले मुंबई के घाटकोपर इलाके में पुलिस ने तीन बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने तीनों को पकड़ने के बाद दस्तावेजों की जांच की तो पाया कि उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं है। पुलिस के अनुसार, आरोपी कई वर्षों से अवैध रूप से भारत में रह रहे थे और स्थानीय कानूनों के तहत उनकी पहचान का कोई दस्तावेज नहीं था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शकील यारुल शेख (23), आलम अलाउद्दीन शेख (27 वर्ष) और रासल अकबर शेख (32) के रूप में हुई थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक