महाराष्ट्र चुनाव (maharashtra election) के नतीजे आए 10 दिन हो चुके है लेकिन सरकार गठन और सीएम चेहरे को लेकर महायुति (MahaYuti) के पार्टियों के बीच एक राय नहीं बन पाई है। शिवसेना (ShivSena) चीफ एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) बीजेपी (BJP) के लिए राहों में कांटे हो रहे हैं। 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होना है लेकिन इससे पहले कयासों का दौर जारी है।

5 MBBS Student Died: 5 एमबीबीएस छात्रों की सड़क हादसे में मौत, बस से टकराने के बाद कार के उड़ गए परखच्चे, कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला गया

इस बीच सोमवार (2 दिसंबर) को बीजेपी (BJP) नेता गिरीश महाजन (Girish Mahajan) कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से मिलने पहुंचे। सरकार गठन से पहले इस मुलाकात की सियासी हल्कों में चर्चा होने लगी। दरअसल, गिरीश महाजन को बीजेपी का संकटमोचक कहा जाता है और उनकी एकनाथ शिंदे से मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे थे।

Takshak Nag: झारखंड में पहली बार तक्षक नाग का रेस्क्यू, उड़ने वाले इस सांप की जानिए खासियत, क्यों इसे कहते हैं ‘रेयर ऑफ द रेयरेस्ट स्नेक’, कलयुग के आगमन से जुड़ा है रिश्ता

एकनाथ शिंदे से मुलाकात के बाद गिरीश महाजन ने कहा, “एकनाथ शिंदे पिछले कुछ दिन से बीमार थे, इसलिए मैं उनसे मिलने आया था। कोई नाराजगी नहीं है। हम एक घंटे तक साथ बैठे और बातचीत की। उन्होंने 5 दिसंबर की तैयारियों पर भी चर्चा की और मैंने भी कुछ विचार साझा किए। हमें राज्य के लोगों के लिए बहुत काम करना है। हम जनता लिए मिलकर काम करने जा रहे हैं।

Bangladesh ISKCON: चिन्मय दास का केस लड़ने वाले वकील रामेन रॉय पर कट्टरपंथियों ने किया अटैक, ICU में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे

सीएम बीजेपी से ही होगाः एनसीपी

इदर एनसीपी सांसद सुनील तटकरे ने एकनाथ शिंदे को लेकर भी बयान दिया है। सुनील तटकरे ने कहा, ”एकनाथ शिंदे से नाराजगी किसकी है, इसका सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा, इसलिए ये चर्चाएं बेबुनियाद हैं। जिस दिन एकनाथ शिंदे, अजित दादा, मैं और प्रफुल्ल पटेल समेत हम सब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले, उसी दिन तय हो गया था कि सीएम बीजेपी से होगा। शिंदे भी मीटिंग में शामिल थे इसलिए वो चैप्टर अब बंद हो गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H