MAHARASTRA: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर के किराडपुरा इलाके में AIMIM पार्टी के दो गुटों के बीच जोरदार हंगामा देखने को मिला. वार्ड नंबर 12 से मोहम्मद इसरार को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया था. इस फैसले की खुशी में उनके समर्थकों ने एक भव्य रैली निकाली. हालांकि, जैसे ही यह रैली किराडपुरा इलाके में पहुंची, पार्टी के दूसरे गुट ने इसका विरोध किया, जिससे इलाके में तनाव फैल गया और पार्टी के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस टकराव की मुख्य वजह यह थी कि वार्ड नंबर 12 से AIMIM के हाजी इसाक भी चुनाव लड़ने के इच्छुक थे. पार्टी द्वारा मोहम्मद इसरार के नाम पर मुहर लगने से हाजी इसाक के समर्थक नाराज हो गए थे. जैसे ही इसरार समर्थकों की रैली किराडपुरा पहुंची, हाजी इसाक के समर्थकों ने उसे रोक दिया. पहले दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, लेकिन कुछ ही देर में विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों गुटों के बीच हाथापाई शुरू हो गई.

छत्रपति संभाजीनगर के किराडपुरा में AIMIM के दो गुटों में हिंसक झड़प हुई. वार्ड 12 के उम्मीदवार मोहम्मद इसरार की रैली पर दूसरे गुट ने हमला किया, क्योंकि वे हाजी इसाक को उम्मीदवार बनाना चाहते थे. यह विवाद मारपीट में बदल गया, जिससे इलाके में तनाव फैल गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पहले नारेबाजी से शुरुआत हुई फिर यह मामला हाथापाई तक पहुंच गया. गुस्साए दावेदारों के समर्थकों ने रैली में जा रहे कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया और कैंडिडेट के साथ मारपीट की.

जैसे ही पूरी घटना की जानकारी पुलिस को मिली, जिंसी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को अपने नियंत्रण में कर लिया. विक्षुब्ध दावेदारों ने कहा कि यदि पार्टी अपने फैसले पर दोबारा विचार नहीं करती है तो किराडपुरा इलाके से पार्टी का नामोनिशान मिटा दिया जाएगा. स्थिति बिगड़ते देखकर उम्मीदवार को अपने समर्थकों के साथ भागने के लिए बाध्य होना पड़ा.

महाराष्ट्र में निकाय चुनाव की तैयारी में सभी पार्टियां जुटी हुई हैं. दो दिन पहले ही AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने चुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. उनके ऐलान के बाद ही कई दावेदारों में असंतोष देखा जा रहा था. इसी असंतोष की वजह से यह हंगामा हुआ और पार्टी के दो गुट आपस में भिड़ गये.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m